निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कोई समस्या नहीं


वेबसाइट अपने लॉन्च के बाद से निर्बाध रूप से कार्य कर रही है

Posted On: 08 AUG 2025 9:51PM by PIB Delhi

दिन के समय में ईसीआई वेबसाइट के काम न करने के संबंध में कुछ अफवाहें फैलाई जा रही थीं और निराधार आरोप लगाए जा रहे थे, जिससे अनावश्यक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

सभी राज्यों के लिए ई-रोल डाउनलोड हेतु प्राथमिक साइट/लिंक https://voters.eci.gov.in/download-eroll?statecode=S25 है।

उपरोक्त साइट अपने लॉन्च होने के बाद से बिना किसी समस्या के सुचारु होकर काम कर रही है और वर्तमान में भी कार्यरत है।

सीईओ वेबसाइटों (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान) के लिंक भी ठीक से काम कर रहे हैं क्योंकि वे ईसीआई की प्राथमिक साइट यानी https://voters.eci.gov.in/download-eroll?statecode=S25 से जुड़े हुए हैं।

उपरोक्त लिंक पर सभी राज्यों का ई-रोल डेटा उपलब्ध है।

***

पीके/केसी/एनके/एसएस


(Release ID: 2154543) Visitor Counter : 3
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam