शिक्षा मंत्रालय
विद्यार्थी मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर राष्ट्रीय कार्यबल ने हितधारकों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए वेबसाइट लॉन्च की
Posted On:
08 AUG 2025 8:10PM by PIB Delhi
उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर राष्ट्रीय कार्यबल ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी समर्पित वेबसाइट लॉन्च कर दी।
पूर्व न्यायमूर्ति श्री रवींद्र भट की अध्यक्षता में गठित इस कार्यबल का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के कल्याण में सुधार और आत्महत्याओं को रोकने के लिए व्यापक सिफारिशें विकसित करना है।


अध्यक्ष ने इस बात पर बल दिया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल, पिछली समितियों और कार्यबलों से अलग है, क्योंकि यह किसी विशेष संस्थान या संस्थानों की श्रेणी तक सीमित नहीं है। बल्कि, यह देश भर के सभी प्रकार के उच्च शिक्षा संस्थानों (एचइआई) को अपने दायरे में लाता है।
श्री रवींद्र भट ने कार्यबल की विविधतापूर्ण संरचना की भी जानकारी दी, जिसमें सामाजिक विज्ञान, दिव्यांगता अधिकार, लिंग अध्ययन, नैदानिक मनोविज्ञान, सामुदायिक चिकित्सा आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं।
श्री रवींद्र भट ने अपनाई जा रही बहुआयामी रणनीति पर बल देते हुए सभी हितधारक समूहों से सक्रिय समर्थन और सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
डॉ. विनीत जोशी ने इस बात की जानकारी दी कि राष्ट्रीय कार्यबल देश भर के केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों से लेकर निजी कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों तक, विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह समावेशी दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि सिफारिशें तैयार करते समय विविध संस्थागत परिवेशों की चिंताओं, चुनौतियों और दृष्टिकोणों को ध्यान में रखा जाए।
डॉ. विनीत जोशी ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा विभाग टास्क फ़ोर्स को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है, चाहे वह समन्वय, डेटा साझाकरण, नीतिगत इनपुट या संस्थानों और हितधारकों तक पहुँच को सुविधाजनक बनाने के संदर्भ में हो। डॉ. जोशी ने उच्च शिक्षा के भीतर विद्यार्थी कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य ढाँचे को मज़बूत करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई और पुष्टि की कि मंत्रालय टास्क फ़ोर्स के उद्देश्यों के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।
नई लॉन्च की गई वेबसाइट प्रमुख हितधारकों से विविध दृष्टिकोण एकत्र करने के लिए केंद्रीय मंच के रूप में कार्य करती है, जिनमें शामिल हैं:
• उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी
• ऐसे विद्यार्थियों के माता-पिता
• संकाय सदस्य
• मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता
• संस्थानों के प्रमुख
• आम जनता, जिसमें आत्महत्या से प्रभावित विद्यार्थियों के मित्र या परिवार के सदस्य, पूर्व विद्यार्थी, गैर सरकारी संगठन, मीडिया पेशेवर और अन्य संबंधित नागरिक शामिल हैं।
पोर्टल पर संरचित ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रश्नावली अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध हैं। इन्हें विभिन्न विषयों पर गुमनाम और गोपनीय जानकारी एकत्र करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
• परिसर का वातावरण
• समावेशिता और अपनापन
• संकट और प्रणालीगत भेदभाव के स्रोत
• मौजूदा सहायता प्रणालियाँ और शिकायत निवारण तंत्र
• विद्यार्थी कल्याण में सुधार के लिए सुझाव
हितधारक सर्वेक्षणों के अलावा, उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों के लिए विशेष संस्थागत सर्वेक्षण उपलब्ध कराया गया है ताकि वे अपने-अपने संस्थानों में दर्ज आत्महत्याओं, निवारक तंत्रों और विद्यार्थी सहायता ढाँचे पर आँकड़े प्रस्तुत कर सकें।
वेबसाइट में संबंधित नागरिकों के लिए व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि, अवलोकन और सुझाव साझा करने हेतु खुला स्थान भी शामिल है।
स्थानीय परामर्श और संस्थागत दौरे
अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के तहत, टास्क फोर्स देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों का दौरा कर रही है। इन यात्राओं में शामिल हैं:
• विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशासकों और शिकायत निवारण समिति के सदस्यों के साथ सीधी बातचीत
• विद्यार्थियों के लिए अपने अनुभव व्यक्त करने हेतु खुला मंच
• वंचित और हाशिए पर पड़े समुदायों के विद्यार्थियों की ज़रूरतों और दृष्टिकोणों पर विशेष ध्यान
• विद्यार्थियों के कल्याण के लिए ज़मीनी बुनियादी ढाँचे और सहायता सेवाओं का आकलन
यह कार्य बल विषय विशेषज्ञों, गैर सरकारी संगठनों, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ भी परामर्श कर रहा है। यह व्यापक और साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए प्रासंगिक आंकड़ों, रिपोर्टों और शोध की समीक्षा कर रहा है।
राष्ट्रीय कार्यबल ने सभी हितधारकों और इस पहल के लिए नियुक्त राज्य नोडल अधिकारियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में सर्वेक्षणों का उत्तर देकर इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। इस सहभागी प्रक्रिया के माध्यम से एकत्रित विविध विचार और अनुभव कार्यबल की अंतिम सिफारिशों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अधिक जानकारी और भाग लेने के लिए, कृपया देखें: ntf.education.gov.in
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यबल के अध्यक्ष श्री रवींद्र भट; उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और राष्ट्रीय कार्यबल के सदस्य सचिव डॉ. विनीत जोशी; उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव और कार्यबल की संयोजक श्रीमती रीना सोनोवाल कोहली; कार्यबल के सदस्य, साथ ही विधि मामलों के विभाग के सचिव, पदेन सदस्य; एनआईसी और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
*******
पीके/केसी/पीके/एसएस
(Release ID: 2154536)
Visitor Counter : 38