कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने मेघालय में वैज्ञानिक कोयला खनन को सक्षम बनाया


दो कोयला ब्लॉकों में उत्पादन शुरू

Posted On: 07 AUG 2025 5:59PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने अपने निरंतर और केंद्रित प्रयासों के माध्यम से मेघालय राज्य में वैज्ञानिक कोयला खनन की शुरुआत को सफलतापूर्वक सुविधाजनक बनाया है। यह भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में विनियमित और पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी कोयला खनन तौर-तरीकों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, मेघालय में दो कोयला ब्लॉकों ने उचित अनुमोदन प्राप्त करने के बाद उत्पादन शुरू कर दिया है। चालू कोयला खदानों का विवरण इस प्रकार है:

 

क्रम सं

कोयला खदान का नाम और पता

शुरू करने की अनुमति की तिथि

उत्पादन शुरू होने की तिथि

1

सारिंगखम ए कोयला ब्लॉक, पूर्वी जयंतिया हिल्स जिला, मेघालय

10 मार्च, 2025

3 जून, 2025

2

पायंडेंगशाहलांग कोयला ब्लॉक, पश्चिमी खासी हिल्स जिला, मेघालय

2 मई, 2025

5 जून, 2025

 

यह उपलब्धि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं में पूर्वोत्तर क्षेत्र के योगदान को बढ़ाते हुए, कानूनी, सुरक्षित और वैज्ञानिक खनन से जुड़े तौर-तरीकों को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

कोयला मंत्रालय, वैज्ञानिक कोयला खनन को बढ़ावा देने और पूरे क्षेत्र में कोयला परिवहन को सुव्यवस्थित करने में सभी राज्य सरकारों के सक्रिय सहयोग की आशा करता है। ऐसे सहयोगात्मक प्रयास पूर्वोत्तर राज्यों में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

***

पीके / केसी / जेके  / डीए


(Release ID: 2153844)
Read this release in: English , Khasi , Urdu , Assamese