वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शोध छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति

Posted On: 05 AUG 2025 4:35PM by PIB Delhi

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), जो निफ्ट अधिनियम, 2006 के तहत स्थापित और वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित एक वैधानिक संस्थान है, वस्त्र एवं अपैरल क्षेत्रों में अनुसंधान और शैक्षणिक प्रगति का सक्रिय रूप से समर्थन करता है। यह पीएच.डी. कार्यक्रम संचालित करता है और टीचिंग फेलोशिप के माध्यम से पूर्णकालिक शोधार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इस सहायता में चार साल तक के लिए मासिक वजीफा, आकस्मिक अनुदान और एचआरए शामिल है। जो शोधार्थी इस फेलोशिप का लाभ नहीं उठा रहे हैं, वे वाह्य  वित्त पोषित सहयोगों के माध्यम से प्रोजेक्ट फेलो या इंडस्ट्री चेयर फेलो के रूप में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एनआईएफटी अपने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रायोजित, उद्योग-आधारित अनुसंधान परियोजनाओं को करने का अवसर भी प्रदान करता है। प्रत्येक छात्र को एनआईएफटी से एक अकादमिक मेंटर और प्रायोजक संगठन से एक इंडस्ट्री मेंटर दिया जाता है, जिससे स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावहारिक अनुसंधान और उद्योग के साथ जुड़ाव को बढ़ावा मिलता है।

इसके अतिरिक्त, हथकरघा बुनकरों/श्रमिकों के बच्चों (अधिकतम 2 बच्चों तक) को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/वित्त पोषित कपड़ा संस्थानों के 3/4 साल के डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति (प्रति बच्चा अधिकतम ₹2.00 लाख प्रति वर्ष) भी प्रदान की जाती है।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) में भाग लेने के लिए तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में पाठ्यक्रम विकसित करने और अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वस्त्र राज्य मंत्री, श्री पाबित्रा मार्गेरिटा द्वारा प्रदान की गई।

****

पीके/केसी/एसके/


(Release ID: 2152725)
Read this release in: English , Urdu , Telugu