प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Posted On: 05 AUG 2025 4:54PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के कुशलक्षेम की कामना भी की है।

श्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की और स्थिति के संबंध में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

एक्स पर पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा-

उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

@pushkardhami”

***

पीके/केसी/केके/एचबी


(Release ID: 2152626)