निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहार एसआईआर 2025: दैनिक बुलेटिन

Posted On: 03 AUG 2025 5:56PM by PIB Delhi

1 अगस्त (दोपहर 3 बजे) से 3 अगस्त (दोपहर 3 बजे) तक

प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों से प्राप्त दावे और आपत्तियां

क्र.

सं

की ओर से

बूथ लेवल एजेंट की संख्या

प्राप्त

7 दिनों के बाद निपटान

राष्ट्रीय दल

1

आम आदमी पार्टी

1

0

0

2

बहुजन समाज पार्टी

74

0

0

3

भारतीय जनता पार्टी

53,338

0

0

4

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

899

0

0

5

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

17,549

0

0

6

नेशनल पीपुल्स पार्टी

7

0

0

राज्य स्तरीय दल

1

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन)

1,496

0

0

2

जनता दल (यूनाइटेड)

36,550

0

0

3

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)

1,210

0

0

4

राष्ट्रीय जनता दल

47,506

0

0

5

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

1,913

0

0

6

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

270

0

0

 

कुल

1,60,813

0

0

 

प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में मतदाताओं से सीधे प्राप्त दावे और आपत्तियां

पात्र मतदाताओं को शामिल करना और अपात्र मतदाताओं को हटाना

प्राप्त

7 दिनों के बाद निपटान

941

0

 

 

 

 

 

18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नए मतदाताओं से मिले फॉर्म

फॉर्म 6 + घोषणा-पत्र

प्राप्त

7 दिनों के बाद निपटान

4,374

0

 

 

 

 

 

  • नियमानुसार, दावे एवं आपत्तियों का निपटान संबंधित ईआरओ/एईआरओ द्वारा 7 दिनों की अवधि बीत जाने के बाद किया जाएगा।
  • एसआईआर के आदेशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची से किसी भी नाम को ईआरओ/एईआरओ द्वारा जांच करने और निष्पक्ष एवं उचित अवसर दिए जाने के बाद स्पष्ट आदेश पारित किए बिना नहीं हटाया जा सकता।

******

पीके/एके/केसी/एसके


(Release ID: 2151984)
Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil