पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
सरकार ने ट्रक चालकों के लिए अपना घर विश्राम सुविधा शुरू की
प्रविष्टि तिथि:
31 JUL 2025 5:10PM by PIB Delhi
ट्रक चालकों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश भर में ट्रक चालकों की लंबी दूरी की यात्रा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्राम स्थल के रूप में 'अपना घर' नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की है। 01.07.2025 तक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने देश भर में राजमार्गों के किनारे खुदरा दुकानों (आरओ) पर 4611 बिस्तरों और अन्य सुविधाओं वाले 368 'अपना घर' स्थापित किए हैं।
'अपना घर' में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:
- शयनगृह (10-30) बिस्तर
- रेस्तरां/ढाबे
- खुद का खाना पकाने के क्षेत्र
- स्वच्छ शौचालय
- समर्पित स्नान क्षेत्र (हौद)
- शुद्ध पेयजल सुविधाएं
'अपना घर' की इस पहल को ट्रक चालकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो ट्रक चालकों द्वारा बुकिंग में बढ़ती प्रवृत्ति, 'अपना घर' ऐप पर डाउनलोड/पंजीकरण और वास्तविक उपयोगकर्ताओं से प्राप्त समग्र सकारात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट है।
यह जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
पीके/एके/केसी/एके/डीए
(रिलीज़ आईडी: 2150886)
आगंतुक पटल : 56