जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान प्रमुख गतिविधियां

Posted On: 21 JUL 2025 3:59PM by PIB Delhi

स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की एक पहल है। यह कार्यक्रम अप्रैल 2016 में भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को शामिल करके स्वच्छता से जुड़े मुद्दों और विधियों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। हर साल मंत्रालयों/विभागों के बीच पखवाड़े से जुड़ी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाता है। इस वर्ष भी, पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के लिए कैलेंडर तैयार किया है।

पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के नोडल विभाग के तौर पर सुझावात्मक गतिविधियां निर्धारित की हैं। इन गति‍विधियों में मंत्रालयों/विभागों को अन्य बातों के साथ-साथ अपने-अपने समुदायों और ईकोसिस्‍टम श्रमदान गतिविधियों में भाग लेने और अपने-अपने संगठनों और अधीनस्थ कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना आदि सुझाव शामिल हैं। मंत्रालय और विभाग अपने संबंधित कार्यालयों में स्वच्छता गतिविधियों और समाज/समुदाय में स्वच्छता गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। पेयजल और स्वच्छता विभाग निरंतर सुधार सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालयों/विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और समर्पित स्वच्छता पखवाड़ा पोर्टल पर अपडेट ट्रेकिंग के माध्‍यम से स्वच्छता पखवाड़े की प्रगति की नियमित निगरानी करता है।

जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

एमजी/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2146480)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil