रक्षा मंत्रालय
पृथ्वी-II और अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण
Posted On:
17 JUL 2025 9:09PM by PIB Delhi
ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से 17 जुलाई, 2025 को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों - पृथ्वी-II और अग्नि-I - का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इन परीक्षणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को प्रमाणित किया। ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए।
*****
एमजी/केसी/पीके
(Release ID: 2146000)