अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन ने केरल के आईआईआईटी कोट्टायम में पीएम विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण और महिला उद्यमिता विकास परियोजना शुरू की


अल्पसंख्यक समुदायों के 450 उम्मीदवारों के प्रशिक्षण के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और आईआईआईटी, कोट्टायम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

आईआईआईटी कोट्टायम में परियोजना कार्यान्वयन से केरल में अल्पसंख्यक समुदायों के बीच क्षमता निर्माण और कौशल विकास बढ़ेगा

Posted On: 17 JUL 2025 6:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन ने आज भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), कोट्टायम में प्रधानमंत्री विरासत संवर्धन (पीएम विकास) योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण और महिला उद्यमिता विकास परियोजना आरंभ की। पीएम विकास अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की एक कौशल पहल है जो देश भर के अल्पसंख्यक और कारीगरों को कौशल, उद्यमिता और नेतृत्व प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर केंद्रित है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001EV8O.jpg 

कौशल प्रशिक्षण शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक कार्य सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार, आईआईआईटी कोट्टायम के निदेशक प्रोफेसर डॉ. प्रसाद कृष्ण, अल्पसंख्यक मंत्रालय और आईआईआईटी कोट्टायम के अधिकारी, संकाय सदस्य, विद्यार्थी और पीएम विकास योजना के आकांक्षी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002VV7S.jpg 

कार्यक्रम में आईआईआईटी कोट्टायम में अल्पसंख्यक समुदायों के 450 उम्मीदवारों के प्रशिक्षण के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और आईआईआईटी, कोट्टायम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत 150 युवाओं को इंटरनेट ऑफ थिंग्स और 300 महिला प्रशिक्षुओं को नेतृत्व एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण व्यय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय वहन करेगा, जबकि आईआईआईटी कोट्टायम परियोजना का कार्यान्वयन संचालित करेगा। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को वजीफा (वृत्ति) दिया जाएगा और उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए सहायता दी जाएगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003V5D0.jpg 

श्री जॉर्ज कुरियन ने अपने संबोधन में कौशल और उद्यमिता विकास द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में पीएम विकास योजना के लाभों का उल्लेख किया, जिससे रोज़गार क्षमता बढ़ने के साथ ही उद्यमों को भी लाभ मिला है। कार्यक्रम के दौरान श्री कुरियन ने विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को बेहतर तरीके से समझने के लिए उनसे बातचीत भी की।

आईआईआईटी कोट्टायम प्रौद्योगिकी, नवाचार और व्यवसाय को विकसित और बढ़ाने में मदद करने से संबंधित राष्ट्रीय महत्व का प्रसिद्ध संस्थान है। परियोजना के इस संस्थान में कार्यान्वयन से केरल में अल्पसंख्यक समुदायों के बीच क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।

***

एमजी/केसी/एकेवी/एसके


(Release ID: 2145616) Visitor Counter : 3