संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रामीण पहुंच का स्तंभ कहा, बेंगलुरु जीडीएस सम्मेलन में डाकघरों को नागरिक केंद्रों के रूप में देखा

Posted On: 10 JUL 2025 5:13PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कर्नाटक के बेंगलुरु में ग्रामीण डाक सेवक सम्मेलन में एक उत्साहित जनसमूह को संबोधित किया, जिससे डाक परिवार के साथ एक शक्तिशाली भावनात्मक संबंध पुनर्जीवित हुआ और भारतीय डाक के भविष्य के लिए एक साहसिक रोडमैप तैयार हुआ। डाक नेटवर्क की अद्वितीय पहुंच को रेखांकित करते हुए, श्री सिंधिया ने कहा कि विश्व में भारतीय डाक जितना कोई अन्य वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा हुआ नहीं है और इसके 1.64 लाख डाकघर कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से धर्मनगर तक फैले हुए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016Q71.jpg

केंद्रीय संचार मंत्री बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित जीडीएस सम्मेलन में ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए

केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया ने डाक परिवार के साथ अपने चिरस्थायी संबंधों पर भी चर्चा की और कहा कि यह एक विभाग से कहीं अधिक है, यह एक परिवार है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023ANJ.jpg

केंद्रीय मंत्री कर्नाटक में डाक वितरण कर्मचारियों के साथ खुशी का पल साझा करते हुए

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सच्चा परिवर्तन तब शुरू होता है जब प्रत्येक कार्यकर्ता अभियान में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का अनुभव करता है। ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किस प्रकार से वे हर गांव में विश्वास का स्तंभ हैं और ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से गहराई से एवं भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला कि डाकघरों को नागरिक-केंद्रित अनुभव के लिए फिर से डिजाइन किया जाए और डाकघरों को ग्रामीण भारत में शासन का मुख्य द्वार बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जो सुलभ, आधुनिक और सेवा-समृद्ध हो।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003P5XI.jpg 

केंद्रीय संचार मंत्री ग्रामीण डाक सेवकों को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए

सम्मेलन का समापन करते हुए, केंद्रीय संचार मंत्री ने डाक परिवार के सभी सदस्यों से परिवर्तन का एजेंट बनने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण विकास में डाकघरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया और उन्हें सामान्य व्यक्ति की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आवश्यक सेवा केंद्रों के रूप में देखा। उन्होंने ऊर्जा एवं विश्वास के साथ डाक परिवार को चुनौती का सामना करने के लिए संगठित किया और एकत्रित सेवकों से भारी समर्थन प्राप्त किया जिन्होंने इस मिशन को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली।

सोशल मीडिया लिंक:

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके/एसएस  


(Release ID: 2143805)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali