राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

मध्य प्रदेश के दमोह में मिशन अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर रहे एक फर्जी डॉक्टर के मामले की जांच में एनएचआरसी को कई अनियमितताएं मिलीं


राज्य सरकार और केंद्र को कई कार्रवाइयों की अनुशंसा करते हुए चार सप्ताह के भीतर अनुपालन करने को कहा गया

अनुशंसाओं में 7 पीड़ित रोगियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देने,  डॉक्टर और अस्पताल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों और सीएमएचओ, दमोह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

राज्य सरकार को यह भी सत्यापित करने कहा गया कि क्या सभी डॉक्टर कैथ लैब में काम करने के लिए योग्य हैं या नहीं

ईओडब्ल्यू और मुख्य आयकर आयुक्त (छूट), भोपाल से अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के दुरुपयोग की जांच कराने को कहा गया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से देशभर में कैथ लैब का सत्यापन कराने और आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जांच के लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश देने को कहा गया

Posted On: 07 JUL 2025 5:09PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अपनी जांच के बाद मध्य प्रदेश के दमोह में मिशन अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे एक फर्जी डॉक्टर के मामले में कई अनियमितताएं पाई हैं। इसके अनुसार, आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र को कई अनुशंसाएं की हैं और चार सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने 28 मार्च, 2025 को एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था और मामले पर संबंधित राज्य अधिकारियों से रिपोर्ट मांगने के अलावा अपनी जांच भी की थी।

आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार को अनुशंसा की है कि वह इस अस्पताल में फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा इलाज के बाद मरने वाले सभी सात मरीजों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दे। आयोग ने मामले के अंतिम निपटारे तक मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश की है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी कैथ लैब का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार यह सत्यापित करने के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी करेगी कि सभी डॉक्टर कैथ लैब में काम करने के लिए योग्य हैं या नहीं।

राज्य सरकार से की गई कुछ अन्य अनुशंसाएं इस प्रकार हैं:

•   बताएं कि अस्पताल ने बीमा कराया था या नहीं? यदि हां, तो क्या मृतक पीड़ित के कानूनी उत्तराधिकारियों को बीमा राशि दी गई है या नहीं;

•   क्या सर्जरी करने, रोगियों के मेडिकल इतिहास के बारे में विवरण और किसी भी प्रासंगिक परीक्षण के परिणाम या विशिष्ट प्रक्रिया, इसके संभावित जोखिम और लाभ और किसी भी वैकल्पिक उपचार के विकल्प के बारे में कोई जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), दमोह के साथ साझा की गई थी;

•   भूखंड क्रमांक 86/1 पर पट्टे, हस्तांतरण और अनधिकृत निर्माण से संबंधित अनियमितताओं की जांच करें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई शुरू करें;

•   पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश को एफआईआर दर्ज करने और इसकी जांच में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने, मिशन अस्पताल के आरोपियों और प्रबंधन के खिलाफ प्रक्रियात्मक कानून और कानूनी सिद्धांतों के अनुसार अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने और गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, ठगी, जालसाजी, चिकित्सकीय लापरवाही, कदाचार, धन की हेराफेरी आदि से संबंधित आरोप लगाने के लिए कहा गया है;

•   मिशन अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के दुरुपयोग और आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों के इलाज के लिए विदेशी दान की जांच ईओडब्ल्यू के साथ-साथ मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) भोपाल के माध्यम से की जानी चाहिए;

•   व्हिसल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट, 2014 के प्रावधानों के अनुसार अस्पताल की आड़ में संचालित आपराधिक सिंडिकेट को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करना;

•   केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को देशभर में कैथ लैब्स का सत्यापन कराने तथा आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जांच के लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी करने को कहा गया।

***

 

एमजी/केसी/केके/एसके


(Release ID: 2142930)
Read this release in: English , Urdu , Tamil