युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अगस्त में होगा खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहाः हम भारत में व्यापक आधार वाले खेलों के लिए प्रतिबद्ध हैं


21 से 23 अगस्त, 2025 तक वॉटर स्पोर्ट्स का पहला संस्करण श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील पर आयोजित होगा

Posted On: 03 JUL 2025 5:17PM by PIB Delhi

पहली बार खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव 21 से 23 अगस्त तक श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील पर आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

जम्मू और कश्मीर में वॉटस स्पोर्ट्स का पहला संस्करण मई में दीव में आयोजित पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स के बाद आयोजित किया जा रहा है। वॉटस स्पोर्ट्स महोत्सव में कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट सहित पांच खेल शामिल होंगे।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल व्यापक आधार वाले खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए अधिक अवसर प्रदान करने का एक और प्रमाण है। दीव में पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स की तरह हम चाहते हैं कि खेलो इंडिया अधिक समावेशी बने और देश के प्रत्येक कोने तक पहुंचे।

ओपन-एज प्रतियोगिता में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 400 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। खिलाड़ियों का नामांकन राष्ट्रीय खेल महासंघ द्वारा उनकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप या अन्य उपयुक्त आयोजनों या योग्यता के आधार पर खेल तकनीकी आचरण समिति द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार किया जाएगा।

डॉ. मांडविया ने कहा कि एशिया में वॉटस स्पोर्ट्स में भारत की अच्छी स्थिति है। डल झील पर वॉटस स्पोर्ट्स महोत्सव उभरती प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए तैयार करने में मदद करेगा। हमारी वॉटस स्पोर्ट्स सुविधाओं में नवीनतम बुनियादी ढांचा और अच्छे कोच हैं। हम केवल यही चाहते हैं कि नए खिलाड़ी आएं और वॉटस स्पोर्ट्स में उत्कृष्टता हासिल करें।

आगामी वॉटस स्पोर्ट्स महोत्सव वर्ष 2025 में पांचवां खेलो इंडिया आयोजन होगा। इससे पहले लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल, दिल्ली में पैरा गेम्स, बिहार और दिल्ली में खेलो इंडिया युथ गेम्स और हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में बीच गेम्स आयोजित किए गए थे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/वीके/एसवी


(Release ID: 2141926)