रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस का अधिष्‍ठापन (यार्ड 339)

प्रविष्टि तिथि: 28 JUN 2025 9:00AM by PIB Delhi

पांचवें 25T बोलार्ड पुल (बीपी) टग ओजस का अधिष्‍ठापन समारोह 27 जून 25 को नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में मुख्य अतिथि के रूप में कमोडोर चेतन कुमार सिंह, महाप्रबंधक (तकनीकी), नौसेना डॉकयार्ड (विशाखापत्तनम) की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

यह टग 12 नवंबर 21 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ संपन्न छह 25टी बीपी टग के निर्माण के अनुबंध का एक हिस्सा है। शिपयार्ड ने इन टगों को भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है। इन टगों का उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग/अन-बर्थिंग और सीमित जल में युद्धाभ्यास के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। ये टग जहाजों को किनारे या लंगरगाह पर आग बुझाने में सहायता प्रदान करेंगे और सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी रखते हैं।

ये टग्स भारत सरकार की मेक इन इंडिया और 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

 

******

एमजी/केसी/केएल/पीके
 


(रिलीज़ आईडी: 2140553) आगंतुक पटल : 15
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi