नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत एसईसीआई की हरित अमोनिया निविदा के लिए बोली प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ाई गई

प्रविष्टि तिथि: 25 JUN 2025 12:56PM by PIB Delhi

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने ग्रीन अमोनिया के उत्पादन एवं आपूर्ति से संबंधित अपनी वर्तमान निविदा के लिए बोली प्रस्तुत करने की तिथि बढ़ा दी है। अब बोली प्रस्तुत करने की संशोधित अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।

7 जून 2024 को जारी यह निविदा ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन (एसआईजीएचटी) योजना के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप- मोड 2ए, ट्रैंच I का हिस्सा है और इसका उद्देश्य देश भर में 13 चिन्हित उर्वरक संयंत्रों को वार्षिक 7,24,000 मीट्रिक टन ग्रीन अमोनिया का उत्पादन और दीर्घकालिक आपूर्ति में सक्षम बनाना है।

कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में एसईसीआई मांग एकत्रीकरण को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ दीर्घकालिक ऑफटेक समझौतों पर हस्ताक्षर करेगा जिससे उत्पादक 10 वर्ष की अनुबंध अवधि के दौरान बाजार की निश्चितता के साथ कार्य कर सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए कृपया एसईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.seci.co.in/tenders पर निविदा अनुभाग देखें।

***

एमजी/केसी/एसएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2139464) आगंतुक पटल : 10
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil