रक्षा मंत्रालय
पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए नई दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन करेगा
प्रविष्टि तिथि:
19 JUN 2025 12:51PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) द्वारा भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए एक विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आईटी, लॉजिस्टिक्स, प्रशासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी अधिकारी और अग्रणी कंपनियां भाग ले रही हैं।
तिथि: 20 जून, 2025
स्थान: मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट
समय: सुबह 9:00 बजे से
पंजीकरण: www.esmhire.com
रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से, डीजीआर वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूरे भारत में ऐसे 18 जॉब फेयर आयोजित करेगा। इन जॉब फेयर के जरिए विभिन्न संगठनों को अनुभवी पेशेवर आसानी से मिल सकेंगे। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी विशिष्ट क्षेत्रों में अपने कौशल और अनुभव का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस पहल के जरिए विभिन्न संगठन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को अपने संगठन में शामिल कर सकेंगे।
यह पहल सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के प्रति रक्षा मंत्रालय की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत नागरिक नौकरी बाजार में उनके नेतृत्व, अनुशासन और तकनीकी कौशल को अत्यधिक महत्व दिया जाता है।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
निदेशक (एसई), डीजीआर: dirsedgr@desw.gov.in | 011-20862532
संयुक्त निदेशक (सीआई), डीजीआर: seopadgr@desw.gov.in | 011-20862432
****
एमजी/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2139178)
आगंतुक पटल : 8