लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

सांसदों ने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 28 MAY 2025 5:59PM by PIB Delhi

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला;  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी. नड्डा और राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, लोक सभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, राज्य सभा के महासचिव श्री पी.सी. मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी  पुष्पांजलि अर्पित की।

स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख व्यक्तित्व होने के साथ-साथ वे एक क्रांतिकारी, कवि, लेखक और दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे। वीर सावरकर ने 20वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ प्रतिरोध की भावना को प्रज्वलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने युवा भारतीयों को स्वतंत्रता के लिए एकजुट करने  के उद्देश्य से क्रांतिकारी संगठनों की स्थापना की। उनका अदम्य साहस अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की कुख्यात सेलुलर जेल में उनके कारावास के दौरान सबसे अधिक परिलक्षित हुआ, जहाँ उन्होंने अडिग संकल्प के साथ अपार कष्ट सहे। वीर सावरकर सामाजिक सुधारों और आधुनिकीकरण के कट्टर समर्थक थे। उन्होंने तर्कवाद, सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और एक प्रगतिशील भारतीय समाज के निर्माण का समर्थन किया।

वीर सावरकर की विरासत उनके लेखन, राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए उनके अथक प्रयास और एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के लिए उनके दृष्टिकोण के माध्यम से आज भी हमें प्रेरणा देती है। उनका जीवन देशभक्ति और समाजिक सुधार का एक द्योतक है।

संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में लगाए गए स्वातंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के चित्र को श्रीमती चंद्रकला कुमार कदम ने तैयार किया था और 26 फरवरी, 2003 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा आधिकारिक  तौर पर इसका अनावरण किया गया।

***

AM


(रिलीज़ आईडी: 2132114) आगंतुक पटल : 10
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu