सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केरल में एनएच-66 के रामनट्टुकारा-वलंचेरी खंड पर तटबंध धंसने और  रिटेनिंग वॉल (आरई) टूटने की घटना

प्रविष्टि तिथि: 22 MAY 2025 6:46PM by PIB Delhi

19 मई 2025 को केरल में एनएच-66 के रामनट्टुकरा-वलंचेरी खंड पर तटबंध के धंसने और आरई वॉल के टूटने की घटना की सूचना मिली. यह घटना तब हुई  जब परियोजना अपने अंतिम चरण में थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण हुई, जिसने काम शुरू करने से पहले भूमि की वास्तविक स्थिति की पुष्टि नहीं की और जमीन की भार सहने की क्षमता को नहीं बढ़ाया.

इस लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए एनएचएआई ने केएनआर कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से किसी भी वर्तमान या भविष्य की बोली प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया है.

साथ ही, परियोजना सलाहकार / स्वतंत्र अभियंता हाईवे इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स को भी वर्तमान और भविष्य की सभी बोलियों से प्रतिबंधित किया गया है.

इसके अलावा, निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और कंसल्टेंट के टीम लीडर को भी उनके पद से निलंबित कर दिया गया है.

एनएचएआई इस स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. इस दिशा में दो विशेषज्ञों की एक टीम, आईआईटी-दिल्ली के सेवानिवृत्त प्रोफेसर की निगरानी में, साइट का दौरा कर चुकी है. वे घटना के कारणों का विश्लेषण कर समाधान संबंधी सुझाव दे रहे हैं. विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर सुधारात्मक कार्य निर्माण कंपनी की जिम्मेदारी और खर्च पर किया जाएगा. साथ ही, यह टीम केरल में अन्य चल रही परियोजनाओं के लिए भी सुरक्षा सुझाव देगी. ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो, इसके लिए जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

विशेषज्ञों के प्रारंभिक मूल्यांकन के अनुसार, यह विफलता संभवतः नींव की मिट्टी की उच्च तटबंध भार को सहन करने में असमर्थता के कारण हुई।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केजे/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 2130616) आगंतुक पटल : 140
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Malayalam