नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में मेसर्स सेलेबी और उसकी संबद्ध कंपनियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी
राष्ट्रीय हित और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू
यात्रियों और माल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की गई है
यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारी बने रहें और अपना योगदान जारी रखें: श्री राम मोहन नायडू
Posted On:
15 MAY 2025 9:29PM by PIB Delhi
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित आधार पर मेसर्स सेलेबी और उसकी संबद्ध कंपनियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।
भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने स्पष्ट किया है कि हमारे देश और हमारे साथी नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। राष्ट्रीय हित और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि यात्री सुविधा, कार्गो संचालन और सेवा निरंतरता अप्रभावित रहे। यात्रियों और कार्गो की निर्बाध हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की गई है।
मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और मंत्रालय संक्रमण को सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए हवाईअड्डा संचालकों के साथ सक्रिय समन्वय में है। यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारी बने रहें और अपना योगदान जारी रखें।
मंत्री ने आगे कहा: "हम परिचालन की निगरानी करने और वास्तविक समय में किसी भी उभरते मुद्दे को हल करने के लिए विशेष टीमों को भी तैनात कर रहे हैं। हम देश भर में यात्रा और माल की आवाजाही को आसान बनाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाए रखना जारी रखेंगे।"
***
एमजी/केसी/केके/एनजे
(Release ID: 2129043)