आयुष
azadi ka amrit mahotsav

जिनेवा में पारंपरिक चिकित्सा के मित्रों के समूह (जीएफटीएम) की छठी बैठक आयोजित हुई


आयुष सचिव ने वैश्विक स्वास्थ्य में पारंपरिक चिकित्सा की भूमिका पर रोशनी डाली, दुनिया भर में साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की

पारंपरिक चिकित्सा के मित्रों का समूह 23 मई 2025 को 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए78) के इतर एक उच्च-स्तरीय कार्यक्रम की मेज़बानी करेगा

Posted On: 11 MAY 2025 4:18PM by PIB Delhi

जेनेवा में भारत के स्थायी मिशन (पीएमआई) में 9 मई 2025 को पारंपरिक चिकित्सा के मित्रों के समूह (जीएफटीएम) की छठी बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। बैठक में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में पारंपरिक चिकित्सा की भूमिका को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध, तमाम देशों के राजदूतों के प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर आए।

गुजरात घोषणापत्र और पिछली बैठकों की सफलता के आधार पर, यह बैठक प्रमुख वैश्विक पहलों का समर्थन करती है, जिनमें खास तौर पर डब्ल्यूएचओ पारंपरिक चिकित्सा रणनीति 2025-2034 और आगामी दूसरा डब्ल्यूएचओ वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन शामिल है, जो 2-4 दिसंबर 2025 को भारत में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने वर्चुअल रूप से मुख्य भाषण दिया, जिसमें दुनिया भर में साक्ष्य-आधारित पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने में भारत के नेतृत्व और प्रतिबद्धता को ज़ाहिर किया गया।

आयुष मंत्रालय के सचिव ने अपने भाषण में वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने और एक स्वास्थ्य तथा सतत् विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में पारंपरिक चिकित्सा की बढ़ती भूमिका पर ज़ोर दिया।

उन्होंने आयुष मंत्रालय के ज़रिए राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष आरोग्य मंदिरों के एकीकृत मॉडल, पारंपरिक चिकित्सा के लिए बीमा कवरेज और डीबीटी, डीएसटी, आईसीएमआर और सीएसआईआर जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ सहयोगात्मक अनुसंधान जैसी पहलों के रुप में भारत की प्रतिबद्धता जताई।

संबोधन में पारंपरिक चिकित्सा में एआई, जीनोमिक्स और जैव सूचना विज्ञान जैसे उभरते क्षेत्रों पर भारत के फोकस पर भी खासा ज़ोर दिया गया, जो पारंपरिक चिकित्सा में एआई अनुप्रयोगों पर आधारित वैश्विक तकनीकी बैठक में भी दिखाई दिया, जो पारंपरिक ज्ञान की सुरक्षा, उसकी क्षमता बढ़ाने और समान वैश्विक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में देश की भूमिका को दर्शाता है।

उन्होंने कहा किपारंपरिक चिकित्सा के मित्रों का समूह (जीएफटीएम), मई 2023 में भारत द्वारा बनाया गया था। यह अनौपचारिक मंच डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों को पारंपरिक चिकित्सा को स्वास्थ्य प्रणालियों में एकीकृत करने पर चर्चा करने और उनका समर्थन करने का मौका प्रदान करता है,” उन्होंने अधिक सहयोग, ज्ञान के आदान-प्रदान और अनुसंधान में साझेदारी के लिए भी आह्वान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BZ33.jpg

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए छठी जीएफटीएम बैठक में वैश्विक प्रतिनिधियों को संबोधित किया

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने इस बैठक की मेज़बानी की और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों और राष्ट्रीय नीतियों के मुताबिक, पारंपरिक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवा समाधानों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

जीएफटीएम जैसे मंचों और आयुष मंत्रालय के नेतृत्व के साथ, भारत न केवल अपनी पारंपरिक स्वास्थ्य संबंधी विरासत को संरक्षित कर रहा है, बल्कि वैश्विक स्वास्थ्य के भविष्य को भी नया आकार दे रहा है, जो समावेशी, निवारक और प्रकृति के गहन ज्ञान से जुड़ा है।

खास बात ये है कि पारंपरिक चिकित्सा के मित्रों का समूह 23 मई 2025 को शाम 6:00 से 7:30 बजे तक जिनेवा के संयुक्त राष्ट्र पैलेस डेस नेशंस में 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए78) के इतर एक उच्च-स्तरीय कार्यक्रम की मेज़बानी करेगा। "पारंपरिक चिकित्सा: पारंपरिक विरासत से लेकर सभी के स्वास्थ्य हेतु अग्रणी विज्ञान तक" शीर्षक से यह कार्यक्रम वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों और सतत् विकास ढांचे के तहत पारंपरिक, पूरक और एकीकृत चिकित्सा (टीसीआईएम) को एकीकृत करने की बढ़ती वैश्विक रफ्तार को दर्शाएगा।

****

एमजी/केसी/एनएस


(Release ID: 2128153) Visitor Counter : 2