इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

MOIL ने वित्त वर्ष अप्रैल 2026 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया

प्रविष्टि तिथि: 04 MAY 2025 6:34PM by PIB Delhi

वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में, मॉयल ने अप्रैल में अब तक का अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया है, जो परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है, जैसे कि,

अप्रैल में मैंगनीज (Mn) अयस्क का रिकॉर्ड उत्पादन 1.62 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.5% की वृद्धि दर्शाता है।

• 11,453 मीटर की खोजपूर्ण कोर ड्रिलिंग - पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58% की वृद्धि।

मॉयल के सीएमडी श्री अजीत कुमार सक्सेना ने कहा, "अप्रैल में मॉयल का प्रदर्शन आने वाले वर्ष के लिए सकारात्मक संकेत देता है। संगठन निरंतर विकास और मूल्य सृजन के लिए प्रतिबद्ध है।"

*********

टीपी/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2126816) आगंतुक पटल : 188
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil