आयुष
azadi ka amrit mahotsav

योग संगम स्वास्थ्य के लिए वैश्विक एकजुटता का प्रतीक है - योग और उससे परे मानवता को एकजुट करने वाली एक शक्तिशाली मुहिम: श्री प्रतापराव जाधव


योग संगम पोर्टल लॉन्च किया गया

नासिक में विशाल योग महोत्सव मनाया गया, 6000 से अधिक लोगों ने एक साथ सामान्य योग का अभ्यास किया

Posted On: 02 MAY 2025 12:51PM by PIB Delhi

नासिक/मुंबई

महाकुंभ की भूमि नासिक में योग का विशाल उत्सव मनाया गया, जहां 6000 से अधिक उत्साही लोगों ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई), आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग महोत्सव में हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 के 50 दिन शेष हैं और ये सभी उस विशाल आयोजन की उल्टी गिनती को चिह्नित करने के लिए एक साथ आए। पंचवटी में आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण गौरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल भारत की समृद्ध योग परंपरा का उल्लेख किया गया, बल्कि योग संगम पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया। यह 21 जून को पूरे भारत में 1,00,000 से अधिक स्थानों पर आईडीवाई 2025 के समकालिक राष्ट्रव्यापी उत्सव को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक डिजिटल मंच हैं।

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री जाधव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर जोर दिया और कहा कि, "नासिक एक पवित्र शहर है, जो गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से धन्य है और यहां आकर मुझे गर्व एवं खुशी महसूस हुई। योग, जो कभी भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग था, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो गया है।"

उन्होंने कहा कि भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों की बदौलत आज योग दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन का आधार बना हुआ है। हर व्यक्ति तक इसके लाभ पहुंचाने के प्रयासों के तहत, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को एक दशक तक चलने वाले वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।"

श्री जाधव ने योग संगम पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा, "आज, नासिक की पवित्र धरती पर, हमने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 'योग संगम पोर्टल' का शुभारंभ किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योग संगम स्वास्थ्य के लिए वैश्विक एकजुटता का प्रतीक है, और इस तरह की पहल के माध्यम से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक शक्तिशाली वैश्विक मुहिम बन रहा है जो मानवता को एकजुट करते हुए इसे और आगे बढ़ाता है।"

उन्होंने कहा, "मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय योग की इस दशक लंबी यात्रा में अपने योगदान के लिए बधाई के पात्र हैं।"

उल्लेखनीय है कि योग संगम, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 के दस प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जो भारत भर में 1,00,000 स्थानों पर समन्वित सामूहिक योग प्रदर्शन को सामने लाने वाली एक अभूतपूर्व पहल है। यह 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। इस कार्यक्रम में सामंजस्यपूर्ण तरीके से लाखों लोग योग के तहत एकजुट होंगे।

नासिक में योग महोत्सव में श्री भास्कर मुरलीधर भगारे, संसद सदस्य, लोकसभा, श्रीमती देवयानी सुहास फरांडे, विधायक, नासिक सेंट्रल; श्रीमती सीमा हीरे, विधायक, नासिक पश्चिम; श्री राहुल उत्तमराव ढिकाले, विधायक, नासिक पूर्व; लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (एमयूएचएस) की कुलपति; डॉ. विश्वास मांडलिक, प्रमुख, योग विद्या गुरुकुल, नासिक; और सुश्री मोनालिसा दाश, संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय ने हिस्सा लिया।

आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री मोनालिसा दास ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण में सभी विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि "वसुधैव कुटुम्बकम" - दुनिया एक परिवार है - भारत के सबसे महान मार्गदर्शक सिद्धांतों में से एक है और वैश्विक भाईचारे तथा सद्भाव का एक सच्चा प्रतीक है।"

आज के योग महोत्सव के दौरान सामान्य योग प्रोटोकॉल पर विशेष जोर दिया गया। प्रमुख योग विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर विकसित सीवाईपी को लोगों को अपने जीवन में प्राणायाम और ध्यान जैसे दैनिक योग अभ्यासों को शामिल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे लचीलापन, शक्ति, संतुलन और समग्र सामंजस्य बढ़ता है। भारत सरकार का योग पोर्टल नागरिकों को प्रतिदिन योग अपनाने, अभ्यास करने और उसका आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाला एक मूल्यवान मंच है।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. काशीनाथ समागंडी के नेतृत्व में प्रशिक्षकों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल का लाइव प्रदर्शन किया। इस सत्र में 6000 से अधिक योग उत्साही लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे सामूहिक ऊर्जा और अनुशासन का जीवंत माहौल बना। इस कार्यक्रम को आयुष मंत्रालय, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और अन्य प्रमुख योग संस्थानों के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया गया।

नासिक में आयोजित योग महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

इससे पहले, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की 100 दिवसीय उल्टी गिनती के अवसर पर 13 मार्च, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में योग महोत्सव का आयोजन किया था। इसी तरह, 75 दिवसीय उल्टी गिनती के अवसर पर 7 अप्रैल, 2025 को कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए 10 अद्वितीय हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियां वैश्विक आयोजन के 11वें संस्करण को चिह्नित करने के लिए 10 अद्वितीय हस्ताक्षर कार्यक्रमों के इर्द-गिर्द है, जो इसे सबसे व्यापक और समावेशी बनाती हैं:

  • योग संगम - 1,00,000 स्थानों पर समन्वित योग प्रदर्शन।
  • योग बंधन - प्रतिष्ठित स्थलों पर योग सत्र आयोजित करने के लिए 10 देशों के साथ वैश्विक साझेदारी।
  • योग पार्क- दीर्घकालिक सामुदायिक सहभागिता के लिए 1,000 योग पार्कों का विकास।
  • योग समावेश - दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए विशेष योग कार्यक्रम।
  • योग प्रभाव - सार्वजनिक स्वास्थ्य में योग की भूमिका पर एक दशकीय प्रभाव मूल्यांकन।
  • योग कनेक्ट - एक वर्चुअल वैश्विक योग सम्मेलन जिसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल होंगे।
  • हरित योग - एक स्थिरता-संचालित पहल जिसमें योग को वृक्षारोपण और सफाई अभियान के साथ जोड़ा गया है।
  • योग अनप्लग्ड- युवाओं को योग के प्रति आकर्षित करने के लिए एक कार्यक्रम।
  • योग महाकुंभ - 10 स्थानों पर एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव, जिसका समापन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक केंद्रीय समारोह के साथ होगा।
  • सम्योगम् - समग्र स्वास्थ्य के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के साथ योग को एकीकृत करने वाली 100 दिवसीय पहल ।

योग संगम पोर्टल तक निम्नलिखित लिंक के माध्यम से पहुंचा जा सकता है: https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam

अनुलग्नक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) एक वैश्विक स्वास्थ्य मुहिम बन गया है, जो विभिन्न देशों में लाखों लोगों को एकजुट कर रहा है। यहां इसकी प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 - नई दिल्ली: राजपथ पर आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में 35,985 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016 - चंडीगढ़: कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30,000 से अधिक प्रतिभागी एकत्रित हुए, जिनमें 150 दिव्यांगजन भी शामिल थे जिन्होंने पहली बार योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मधुमेग जैसी बीमारियों के इलाज में योग की भूमिका पर जोर दिया।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 - लखनऊ: रमाबाई अंबेडकर मैदान में 51,000 प्रतिभागी शामिल हुए, योग को वहनीय 'स्वास्थ्य बीमा' के रूप में रेखांकित किया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 - देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान में 50,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका विषय था "सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए योग"। इसरो ने भुवन-योग और योग लोकेटर ऐप लॉन्च किए।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 - रांची: 'हृदय की देखभाल के लिए योग' पर केंद्रित, जिसमें खादी कारीगरों को पर्यावरण अनुकूल योग सहायक उपकरण से लाभ मिलेगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 – वर्चुअल: कोरोना महामारी के बीच 12.06 करोड़ लोग ऑनलाइन शामिल हुए। "माई लाइफ, माई योगा" प्रतियोगिता में 130 देशों से प्रविष्टियां आईं।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 – वर्चुअल: योग फॉर वेलनेस थीम पर, दुनिया भर में 496.1 मिलियन लोगों तक पहुंच। टाइम्स स्क्वायर, एफिल टॉवर और टोक्यो स्काईट्री पर प्रतिष्ठित समारोह आयोजित किए गए।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 - मैसूर: मैसूर पैलेस में 15,000 प्रतिभागी, 'गार्जियन रिंग' वैश्विक योग रिले और वीआर-संचालित डिजिटल प्रदर्शनी।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 - जबलपुर और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क: 23.44 करोड़ प्रतिभागियों के साथ, इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योग सत्र (सूरत में 1.53 लाख प्रतिभागी) शामिल हैं। 'ओशन रिंग ऑफ योग' ने 35,000 किलोमीटर की दूरी तय की।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 - श्रीनगर: श्रीनगर के एसकेआईसीसी में आयोजित किया गया, जिसमें 7,000 प्रतिभागियों ने बारिश की परवाह किये बगैर इसमें हिस्सा लिया। 'अंतरिक्ष के लिए योग' पहल में इसरो के वैज्ञानिक भी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश में 25.93 लाख लोगों ने योग करने की शपथ लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 24.53 करोड़ वैश्विक प्रतिभागियों ने इसे ऐतिहासिक उत्सव के रूप में चिह्नित किया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2126256) Visitor Counter : 182
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam