आयुष
azadi ka amrit mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में 50 दिन बाकी: नासिक में कल "योग महोत्सव" मनाने की तैयारियां पूरी


योग को मिली वैश्विक मान्यता, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है और यह राष्ट्रीय गौरव की बात है: श्री प्रतापराव जाधव, केंद्रीय आयुष मंत्री

Posted On: 01 MAY 2025 6:38PM by PIB Delhi

अपनी आध्यात्मिक विरासत और महाकुंभ के स्थल के रूप में प्रसिद्ध पवित्र शहर नासिक, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) की 50 दिवसीय उल्टी गिनती की शुरूआत के रुप में 2 मई को एक भव्य समारोह - योग महोत्सव 2025 - की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

महोत्सव की शुरुआत 2 मई 2025 को सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक गौरी मैदान, रामकुंड परिसर, पंचवटी में आम योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के सामूहिक प्रदर्शन के साथ होगी, जिसमें आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति, योग साधक और नागरिकजन भी मौजूद रहेंगे।

ऐसे में जब नासिक, आगामी महाकुंभ 2027 की तैयारियों में जुटा है, इस बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की उलटी गिनती को आध्यात्मिक प्रतिध्वनि से भर देती है, जो एक ऐसे शहर की ऊर्जा को गुंजायमान करती है, जहाँ कल्याण, परंपरा और पवित्रता की भावना एक साथ मिलती है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाए जाने के बाद से, भारत ने योग के शाश्वत ज्ञान को बढ़ावा देने वाले वैश्विक आंदोलन का नेतृत्व किया है। पिछले एक दशक में, आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दस संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिसमें दुनिया भर के लाखों लोग शामिल हुए और योग को एकता, स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए एक बेहद शक्तिशाली उपाय के रूप में प्रदर्शित किया गया।

आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने नासिक के नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल के कारण ही संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। योग की यह वैश्विक मान्यता भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुबूत है और यह राष्ट्रीय गौरव का विषय है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक एकता, स्वास्थ्य और सद्भाव का प्रतीक है, जिसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर साल सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं। इसी भावना और उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर जारी हैं।"

आयुष मंत्रालय देश के हर नागरिक को इस बदलावकारी उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है। 21 जून 2025 की उल्टी गिनती के साथ ही यह संदेश साफ है: योग महज़ एक अभ्यास नहीं है - यह संपूर्ण राष्ट्र के स्वास्थ्य, आंतरिक शांति और वैश्विक कल्याण के लिए एक आंदोलन है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के 11वें संस्करण के महत्व और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पिछले 10 संस्करणों की समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए आयुष मंत्रालय ने दस विशेष कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिनमें से प्रत्येक को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचने और योग को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

***

एमजी/केसी/एनएस


(Release ID: 2125924) Visitor Counter : 268