निर्वाचन आयोग
राकेश वर्मा ने आईआईआईडीईएम के महानिदेशक का पदभार संभाला, आशीष गोयल ने मीडिया महानिदेशक का पदभार संभाला
Posted On:
01 MAY 2025 7:47PM by PIB Delhi
श्री राकेश वर्मा ने आज भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। श्री वर्मा 1993 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में डिग्री हासिल की है।
2. इससे पहले उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्य किया है। उन्होंने पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्य किया है।
3. श्री आशीष गोयल ने आज भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में महानिदेशक, मीडिया का पदभार ग्रहण किया। श्री गोयल 1996 बैच के आईआईएस अधिकारी हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से बिजनेस प्रशासन में मास्टर्स और चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
4. इससे पहले, उनके पास राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय में महानिदेशक का पद भी था और सलार जंग संग्रहालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था।
******
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2125923)
Visitor Counter : 160