रक्षा मंत्रालय
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने फोन कर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से बात की; पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की
पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में उजागर हुआ है, जो विश्वभर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है; वैश्विक समुदाय को स्पष्ट रूप से और एकमत होकर ऐसे जघन्य कृत्यों की निंदा करनी चाहिए और इसके विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए: श्री राजनाथ सिंह
अमेरिका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है: श्री पीट हेगसेथ
Posted On:
01 MAY 2025 6:06PM by PIB Delhi
अमेरिकी रक्षा मंत्री श्री पीट हेगसेथ ने 01 मई, 2025 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को फोन करके जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए कायराना हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत पर अपनी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री श्री सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने का इतिहास रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में सामने आया है, जो विश्वभर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं कर सकती।" उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट और एकमत होकर निंदा करना और इसके विरूद्ध आवाज उठाना महत्वपूर्ण है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के विरूद्ध भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के पूर्ण समर्थन की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।
****
एमजी/केसी/एसकेएस/केके
(Release ID: 2125870)
Visitor Counter : 289