वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत ने कोविड-19 के दौरान करुणा के साथ नेतृत्व किया, वैश्विक स्तर पर 300 मिलियन टीके साझा किए: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की वैक्सीन कूटनीति और आयुष्मान भारत वैश्विक स्वास्थ्य समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है

सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 620 मिलियन से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के पात्र हैं: श्री गोयल

Posted On: 27 APR 2025 8:03PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (WHS) क्षेत्रीय बैठक एशिया 2025 को संबोधित किया। श्री गोयल ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की सक्रिय और दयालु वैश्विक प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला। वैक्सीन मैत्री पहल के माध्यम से, भारत ने कम विकसित और कमज़ोर देशों को लगभग 300 मिलियन वैक्सीन खुराकें प्रदान कीं - जिनमें से कई निःशुल्क थीं - यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी देश पीछे न छूटे। श्री गोयल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोविड-19 के दौरान निर्यात नियंत्रण लगाने वाले कई अन्य देशों के विपरीत, भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम - "दुनिया एक परिवार है" के अपने प्राचीन लोकाचार पर खरा उतरते हुए सभी के लिए समान पहुँच को प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री गोयल ने आभार व्यक्त किया कि एशिया में पहली डब्ल्यूएचएस क्षेत्रीय बैठक "स्वास्थ्य समानता सुनिश्चित करने के लिए पहुंच बढ़ाने" पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सतत विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच हासिल करने में भारत की यात्रा को साझा किया।

मंत्री ने महामारी के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ व्यक्तिगत बातचीत को याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने वैश्विक स्वास्थ्य संकटों से लाभ कमाने की प्रवृत्ति का विरोध करते हुए उचित मूल्य पर महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की।

स्वास्थ्य समानता के विषय को संबोधित करते हुए, श्री गोयल ने मामूली वृद्धिशील नवाचारों के माध्यम से दवा पेटेंट का विस्तार करने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोग सस्ती दवाओं तक पहुंच से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे दूरदराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के भारत के प्रयासों का प्रत्यक्ष अनुभव करें।

श्री गोयल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 620 मिलियन से अधिक लोग मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल के लिए पात्र हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की प्रतिबद्धता कभी भी लाभ से प्रेरित नहीं रही, बल्कि करुणा से प्रेरित रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्धृत करते हुए श्री गोयल ने कहा, "हमारे लिए स्वास्थ्य सेवा का मतलब सिर्फ बीमार मरीज का इलाज करना नहीं है। स्वास्थ्य सेवा निवारक स्वास्थ्य सेवा है, यह कल्याण है, यह मानसिक स्वास्थ्य सेवा है, और इसका मतलब है समाज को बेहतर जीवनशैली और बेहतर भविष्य के तहत जोड़ना।"

उन्होंने मानव कल्याण के लिए भारत के समग्र दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डाला गया, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए सम्मान और स्वच्छता सुनिश्चित करता है; प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसके तहत 40 मिलियन से अधिक घर बन चुके हैं और लाखों और निर्माणाधीन हैं; जल जीवन मिशन, जिसने नल के पानी की पहुंच को 30 मिलियन से बढ़ाकर 160 मिलियन ग्रामीण घरों तक पहुंचाया है; उज्ज्वला योजना, जिसके तहत महिलाओं को घरेलू वायु प्रदूषण से बचाने के लिए मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं; और महामारी के दौरान और उसके बाद 800 मिलियन नागरिकों को मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ती, स्वच्छ वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल कनेक्टिविटी और आर्थिक सशक्तीकरण मिलकर एक सच्चे स्वस्थ समाज का आधार बनते हैं।

उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य एजेंडे के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए अपने भाषण का समापन किया और सभी देशों से दुनिया के प्रत्येक नागरिक के लिए एक स्वस्थ, अधिक न्यायसंगत भविष्य की दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया।

***

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2124751) Visitor Counter : 98