सूचना और प्रसारण मंत्रालय
वेव्स मीडिया पंजीकरण की अंतिम उल्टी गिनती: सबमिट बटन दबाने के लिए केवल 5 दिन शेष
Posted On:
11 APR 2025 5:19PM by PIB Delhi
हम जानते हैं कि आपने आवेदन करना शुरू कर दिया है ... और फिर जीवन बदल गया। हम वहां से गुजर चुके हैं। लेकिन यहाँ अच्छी खबर है - हमने इसे स्वयं आज़माया और अंदाज़ा लगाइए क्या हुआ? "सबमिट" बटन दबाने में सिर्फ़ 10 मिनट लगे !

तो यहां एक चेकलिस्ट है जो आपको काम शुरू करने से पहले तैयारी करने में मदद करेगी। इन पांच चीज़ों को तैयार रखें। क्लिक करें, अपलोड करें और हो गया। क्योंकि सच तो यह है कि... अगर हमारा ध्यान एक रील से भी कम समय तक रहता है, तो हमें टाल-मटोल करके जोखिम नहीं उठाना चाहिए!
- इससे पहले कि आप फॉर्म को फिर से भूल जाएं... यह रही आपकी चेकलिस्ट
✅ सरकार द्वारा जारी आईडी (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन, पासपोर्ट आदि)
✅ पासपोर्ट आकार का फोटो
✅ कार्य के नमूने (लिंक, स्क्रीनशॉट या क्लिपिंग – 10 टुकड़े)
✅ वीज़ा दस्तावेज़ (केवल अंतर्राष्ट्रीय आवेदकों के लिए)
✅ मीडिया संबद्धता का प्रमाण
- यदि कार्यरत हैं : संगठन द्वारा जारी आईडी + संपादक का पत्र / पीआईबी या राज्य द्वारा मान्यता कार्ड
- यदि फ्रीलांसर हैं : स्व-घोषणा पत्र (यदि कोई हो तो पीआईबी/राज्य द्वारा मान्यता कार्ड भी संलग्न करें)।
* पीआईबी या राज्य द्वारा मान्यता कार्ड जैसे अतिरिक्त सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराने से आपका आवेदन मजबूत हो सकता है तथा शीघ्र सत्यापन में सहायता मिल सकती है।
|
एक बार ये तैयार हो जाएं तो बस https://app.wavesindia.org/register/media पर जाएं और आप तैयार हैं।
हां, हमने इस रिलीज में शब्दों की गिनती भी की है - ताकि आप इसे पूरा पढ़ सकें और 10 मिनट से कम समय में अपना आवेदन पूरा कर सकें। अगर आपको अभी भी लगता है कि फॉर्म ऑर्गेनिक केमिस्ट्री जितना ही भ्रम उत्पन्न करने वाला है, तो तनाव न लें... बस हमें pibwaves.media[at]gmail[dot]com पर लिखें (विषय: "वेव्स मीडिया मान्यता प्रश्न") और हम इसमें आपकी मदद करेंगे।
क्या आप अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं या आपको क्या अपलोड करना चाहिए? हमने आपके लिए मीडिया मान्यता नीति का विस्तृत विवरण दिया है। यहां सब कुछ एक नज़र में बताया गया है।
- कौन पंजीकरण करा सकता है?
यदि आप:
- पत्रकार (प्रिंट, टीवी, रेडियो) हैं
- फोटोग्राफर / कैमरापर्सन हैं
- स्वतंत्र मीडिया पेशेवर हैं
- डिजिटल सामग्री निर्माता (यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर, आदि) हैं
हां! आप वेव्स 2025 के लिए मीडिया प्रतिनिधि के रूप में आवेदन करने के पात्र हैं!
II) ज्यादा कुछ नहीं! बस ये 5 दस्तावेज़
मीडिया प्रकार
|
आवश्यक दस्तावेज
|
मान्यता प्राप्त मीडिया संगठनों में कार्यरत (संवाददाता/रिपोर्टर/
फोटोग्राफर/कैमरापर्सन)
|
✅ संगठन द्वारा जारी आईडी और संपादक का नामांकन पत्र
या
पीआईबी या राज्य द्वारा मान्यता कार्ड
✅ सरकारी आईडी
✅ 10 कार्य के नमूने (आपके कार्य के लिए बायलाइन या लिंक)
✅ फोटो
✅ वैध वीज़ा दस्तावेज़ (केवल अंतर्राष्ट्रीय आवेदकों के लिए)
|
फ्रीलांसर
|
✅ स्व-घोषणा पत्र
✅ पीआईबी या राज्य द्वारा मान्यता कार्ड (वैकल्पिक)
✅ 10 कार्य के नमूने (आपके कार्य के लिए बायलाइन या लिंक)
✅ सरकारी आईडी
✅ फोटो
✅ वैध वीज़ा दस्तावेज़ (केवल अंतर्राष्ट्रीय आवेदकों के लिए)
*अतिरिक्त सहायक दस्तावेज, जैसे कि पी.आई.बी. या राज्य द्वारा मान्यता कार्ड, उपलब्ध कराने से आपका आवेदन मजबूत हो सकता है तथा शीघ्र सत्यापन में सहायता मिल सकती है।
|
III) पंजीकरण की अंतिम तिथि
15 अप्रैल 2025 को रात 11:59 बजे (आईएसटी) से पहले आवेदन करें।
स्वीकृत प्रतिनिधियों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और वास्तविक समय अपडेट के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाएगा।
❌ दोहरे पंजीकरण की अनुमति नहीं है। अपनी प्राथमिक कार्य प्रोफ़ाइल के आधार पर केवल एक श्रेणी चुनें।
- वास्तविक समय अपडेट के लिए मान्यता के बाद व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
- कुछ इवेंट आधिकारिक टीमों तक सीमित हो सकते हैं या उनके पास विशेष अधिकार हो सकते हैं। जानकारी पहले से साझा की जाएगी।
- प्रेस सम्मेलन और प्रदर्शनियां सभी मान्यता प्राप्त मीडिया के लिए खुली रहेंगी।
- अस्वीकृति से बचने के लिए सभी जानकारी सटीक और पूर्ण होनी चाहिए।
वेव्स बनाने का अपना मौका न चूकें !!!
वेव्स के बारे में
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन, प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा।
चाहे आप उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई के क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए शानदार वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी उपस्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता ( एआर ), वर्चुअल वास्तविकता ( वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहां पाएं
पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें
आओ, हमारे साथ नौकायन करो! वेव्स के लिए अभी रजिस्टर करें
****
एमजी/केसी/पीपी/एमबी
(Release ID: 2121225)
Visitor Counter : 18