रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया


यह मिसाइल प्रणाली भारतीय नौसेना के लिए उत्कृष्ट रूप से क्षमता बढ़ाने वाली साबित होगी: रक्षा मंत्री

Posted On: 26 MAR 2025 8:13PM by PIB Delhi

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएलएसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से 26 मार्च, 2025 को लगभग 1200 बजे यह परीक्षण पूरा हुआ। इस दौरान मिसाइल ने भूमि-आधारित वर्टिकल लॉन्चर से एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को बहुत नजदीकी रेंज और कम ऊंचाई पर नष्ट किया। इस उड़ान परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए आवश्यक उच्च गति और चपलता का प्रदर्शन किया।

A rocket launching from a buildingDescription automatically generated

परीक्षण के दौरान, मिसाइल द्वारा लक्ष्य को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिससे बहुत निकट सीमा पर लक्ष्य को भेदने के लिए आवश्यक उच्च टर्न रेट का अभ्यास हुआ। इससे मिसाइल की कार्य कुशलता, विश्वसनीयता और पूर्ण सटीकता साबित हुई। यह परीक्षण हथियार प्रणाली के सभी उपकरणों को युद्धक विन्यास में तैनात करके किया गया। मिसाइल प्रणाली के परीक्षण में स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, मल्टी-फंक्शन रडार और हथियार नियंत्रण प्रणाली जैसे घटकों का इस्तेमाल किया गया, जो अपने कार्यों में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करके पूरी तरह से सफल रहे। एकीकृत परीक्षण रेंज से विभिन्न रेंज इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा कैप्चर किए गए उड़ान डेटा से परीक्षण की सफलता की पुष्टि की गई।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, भारतीय नौसेना एवं रक्षा उद्योग जगत को बधाई देते हुए मिसाइल प्रणाली को रक्षा अनुसंधान तथा विकास में भारत की उत्कृष्ट डिजाइन प्रणाली व विकास क्षमताओं का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय नौसेना के लिए उत्कृष्ट रूप से क्षमता बढ़ाने वाली प्रणाली साबित होगी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी इस सफल उड़ान परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय नौसेना और संबद्ध टीमों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी रूप से उत्कृष्ट करेगी।

एमजी/केसी/एनके


(Release ID: 2121175) Visitor Counter : 17