इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यूआईडीएआई के एआई-संचालित आधार फेस ऑथेंटिकेशन में 130.5 करोड़ से अधिक लेनदेन हुए, जिससे बायोमेट्रिक सत्यापन में क्रांतिकारी बदलाव आया


फेस ऑथेंटिकेशन समाधान में मार्च में 21.6% मासिक वृद्धि देखी गई, जो देश भर में लाखों लोगों की सेवा कर रहा है और फिनटेक, सरकारी सेवाओं और अन्य के लिए विश्वसनीय समाधान बन गया है

Posted On: 01 APR 2025 6:25PM by PIB Delhi

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा इन-हाउस विकसित एआई और मशीन लर्निंग (एमएल) आधारित आधार फेस ऑथेंटिकेशन समाधान में अत्‍यधिक वृद्धि देखी जा रही है। इसमें अकेले 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2025 में कुल लेनदेन का 78% से अधिक हिस्सा शामिल है।

पूरे भारत में सेवा वितरण में बदलाव

अक्टूबर 2022 में फेस ऑथेंटिकेशन समाधान पेश किए जाने के बाद से, यूआईडीएआई ने 130.5 करोड़ से अधिक की संचयी लेनदेन संख्या दर्ज की है, जिसमें से करीब 102 करोड़ लेनदेन वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए हैं। यह इस समाधान के बढ़ते उपयोग, इसके अपनाए जाने और आधार संख्या धारकों को इससे कैसे सहज लाभ मिल रहा है, इसका संकेत देता है।

पिछले 3 महीनों (जनवरी-मार्च) में, लगभग 39.5 करोड़ फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए हैं। अकेले मार्च में, फेस ऑथेंटिकेशन समाधानों ने 15.25 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन दर्ज किए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में 21.6% की वृद्धि है।

यह उपलब्धि फिनटेक, वित्त और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस नए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पद्धति के विश्‍वास और अपनाने को रेखांकित करती है।

केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा दी जाने वाली दर्जनों सरकारी सेवाएँ लक्षित लाभार्थियों को लाभ के सुचारू वितरण के लिए इसका उपयोग कर रही हैं। पीएम आवास (शहरी), पीएम ई-ड्राइव, पीएम-जेएवाई, पीएम उज्ज्वला, पीएम किसान, पीएम इंटर्नशिप सहित कई प्रमुख योजनाएँ आधार फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर रही हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन मजबूत विकल्प के रूप में भी काम कर रहा है और वरिष्ठ नागरिकों एवं उन सभी लोगों की मदद कर रहा है, जिन्हें मैनुअल काम या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित कई कारणों से अपने फिंगरप्रिंट की गुणवत्ता के साथ समस्या है।

अब तक, सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में 102 संस्थाएँ आधार फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर रही हैं। यह एआई आधारित मोडैलिटी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर काम करती है। यह किसी भी वीडियो रीप्ले अटैक और असामाजिक तत्वों द्वारा स्थिर फोटो प्रमाणीकरण प्रयासों से सुरक्षित है और यह संपर्क रहित, कभी भी-कहीं भी मोडैलिटी है।

यह प्रमाणीकरण मोडैलिटी उपयोगकर्ताओं को केवल एक फेस स्कैन के साथ अपनी पहचान सत्यापित करने में सक्षम बनाती है, जो कड़े सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए सुविधा सुनिश्चित करती है।

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2121147)
Read this release in: English , Urdu , Kannada