कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह 10 अप्रैल, 2025 को गुवाहाटी में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 56वीं सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला और भारतीय स्टेट बैंक के लिए बैंकर जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे


सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला से 310 सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभान्वित होंगे

पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने और पेंशनभोगियों की शिकायतों में कमी लाने की दिशा में पहल

पेंशनभोगियों के बेहतर कल्याण के लिए भारत सरकार की पहलों के बारे में जागरूकता की दिशा में एक प्रयास

Posted On: 09 APR 2025 3:56PM by PIB Delhi

पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए "जीवन की सुगमता" बढ़ाने की भारत सरकार की पहल के दृष्टिकोण के अनुरूप, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पेंशन नीति और पेंशन संबंधी प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण में कई प्रगतिशील उपाय पेश किए हैं। इन प्रयासों के हिस्से के रूप में, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में 56वीं सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला 10 अप्रैल, 2025 को असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, गुवाहाटी में आयोजित होगी।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को सेवानिवृत्ति प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे देश में सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। भारत सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लाभ के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जो पेंशनभोगियों के 'जीवन की सुगमता' की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सहज बदलाव को सुविधाजनक बनाने के लिए, सेवानिवृत्ति लाभ, सीजीएचएस, निवेश मोड, भविष्य पोर्टल, एकीकृत पेंशनर पोर्टल, पारिवारिक पेंशन, सीपीईएनजीआरएम, अनुभव और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र आदि पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सभी सत्रों को सेवानिवृत्त लोगों को अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और सेवानिवृत्ति से पहले भरे जाने वाले फॉर्म के बारे में जागरूक करने और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

यह उम्मीद की जाती है कि अगले 12 महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले 310 सेवानिवृत्त लोगों को इस सेवानिवृत्ति-पूर्व परामर्श कार्यशाला से काफी लाभ होगा। विभाग केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त लोगों के लिए एक सहज और आरामदायक बदलाव सुनिश्चित करने, उनके लिए की गई सरकारी पहलों से उन्हें अवगत कराने और सेवानिवृत्ति के बाद उपलब्ध सभी प्रावधानों का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करना जारी रखेगा।

विभाग ने पेंशनभोगियों को एक ही पोर्टल से निर्बाध बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पेंशन पोर्टलों को भी एकीकृत किया है। चूंकि बैंक मुख्य रूप से पेंशन वितरण के लिए अधिकृत हैं, इसलिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंकों के केंद्रीय पेंशन प्रक्रिया केंद्रों (सीपीपीसी) के साथ-साथ बैंक में पेंशन संबंधी कार्य संभालने वाले उनके क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए जागरूकता कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की है। इस श्रृंखला में, विभाग 10 अप्रैल, 2025 को असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, गुवाहाटी में पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के सीपीपीसी/शाखाओं में तैनात भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के लिए 9वां बैंकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।

इन कार्यशालाओं का उद्देश्य पेंशन वितरण करने वाले बैंकों/सेवानिवृत्त लोगों के लिए प्रासंगिक विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता फैलाना और पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यशाला में इन प्रक्रियाओं को संभालने में बैंक अधिकारियों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि पेंशनभोगियों की शिकायतों को कम किया जा सके। संवाद आधारित इन कार्यक्रमों में सीपीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक की पेंशन संबंधी शाखाओं के 70 अधिकारी भाग ले रहे हैं। सुशासन के हिस्से के रूप में विभाग की ओर से ऐसी कार्यशालाएं निरंतर आयोजित की जाएंगी, ताकि केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक सहज और आरामदायक बदलाव सुनिश्चित किया जा सके और उन्हें उनके लिए की गई सरकारी पहलों के बारे में सूचित किया जा सके। साथ ही, सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें उपलब्ध सभी प्रावधानों का लाभ उठाने में सक्षम बनाया जा सके।

****

एमजी/केसी/एसकेएस/एचबी


(Release ID: 2120471)
Read this release in: Urdu , English , Assamese , Tamil