रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल टग ओजस (यार्ड 339) की लॉन्चिंग

प्रविष्टि तिथि: 02 APR 2025 4:39PM by PIB Delhi

पांचवें 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग ओजस की लॉन्चिंग 31 मार्च, 2025 को मेसर्स टीआरएसएल, कोलकाता में की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी, कोलकाता के अध्यक्ष कमोडोर संजय कुमार थे।

ये टग 12 नवंबर, 2021 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ संपन्न छह (06) 25टी बीपी टग के निर्माण के अनुबंध का एक हिस्सा हैं। ये टग स्वदेशी रूप से डिजाइन किये गए हैं और भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमन के अनुसार बनाये गए हैं। शिपयार्ड ने इनमें से चार टग को सफलतापूर्वक नौसेना को सौंप दिया था, जिनका उपयोग नौसेना द्वारा नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग और सीमित जल क्षेत्रों में मनूवरिंग के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। ये टग जहाजों को किनारे या लंगर में आग बुझाने में भी सहायता प्रदान करेंगे और सीमित खोज और बचाव अभियान संचालित करने की क्षमता भी रखेंगे ।

ये टग भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

***

एमजी/केसी/आईएम/एसके

 


(रिलीज़ आईडी: 2117961) आगंतुक पटल : 222
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi