संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत भर में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड


ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिजिटल ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए डीबीएन और नाबार्ड  के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

भारतनेट के माध्यम से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल सेवाओं और शासन तक पहुँच प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन

Posted On: 27 MAR 2025 5:39PM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के तहत डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) ने देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिजिटल ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य नाबार्ड द्वारा समर्थित संस्थानों में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। भारतनेट कार्यक्रम के तहत हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के माध्यम से डिजिटल सेवाओं, डिजिटल शासन तक पहुँच प्रदान करके और डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देकर ऐसा किया जाएगा।

 

इस सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं:

 

  • संदर्भ डेटा साझा करना: नाबार्ड संस्थानों के भू-निर्देशांक और संपर्क विवरण सहित जानकारी साझा करेगा और डीबीएन ग्राम पंचायतों (जीपी) में भारतनेट पॉइंट ऑफ़ प्रेजेंस (पीओपी) स्थानों के भू-निर्देशांक साझा करेगा, जहाँ से ग्रामीण संस्थानों/उद्यमों तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा।
  • डिजिटल सामग्री साझा करना: दोनों पक्ष अपनी योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित डिजिटल सामग्री (ऑडियो/वीडियो/पाठ) एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे।
  • डिजिटल सेवा एकीकरण: दोनों पक्ष सूचना के आगे एकीकरण और प्रसार के लिए अपनी डिजिटल सेवाओं/नागरिक-केंद्रित अनुप्रयोगों/पोर्टलों/ई-गवर्नेंस प्लेटफार्मों पर जानकारी साझा करेंगे।
  • जागरूकता और क्षमता निर्माण: दोनों पक्ष स्टार्ट-अप, उद्यमियों और ग्रामीण संस्थानों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों और क्षमता निर्माण उपायों पर सहयोग करेंगे।
  • डिजिटल अर्थव्यवस्था को सक्षम करने के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड एक्सेस: दोनों पक्ष भारतनेट का उपयोग करके हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का लाभ उठाकर डिजिटल अर्थव्यवस्था को सक्षम करने के लिए एक-दूसरे के प्रयासों को बढ़ावा देंगे।
  • आईसीटी अवसंरचना का समावेशन: नाबार्ड अपनी योजनाओं और परियोजनाओं के अंतर्गत संस्थानों को ब्रॉडबैंड पहुंच सहायता सहित आईसीटी अवसंरचना के समावेशन को बढ़ावा देगा।


 


इस समझौता ज्ञापन पर सचिव (दूरसंचार) डॉ. नीरज मित्तल, डीबीएन के प्रशासक श्री नीरज वर्मा, डीबीएन के परियोजना निदेशक (पीएमयू) श्री संजीवन सिन्हा, बीएसएनएल के सीएमडी श्री रॉबर्ट रवि, नाबार्ड के सीएमडी श्री शाजी के.वी. और नाबार्ड के सीजीएम श्री संजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

डीबीएन ने देश भर में ग्राम पंचायतों (जीपी) और गांवों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और मोबाइल कनेक्शन को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतनेट के तहत हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के माध्यम से यह सहयोग नाबार्ड द्वारा समर्थित और कम्प्यूटरीकृत प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियों जैसी संस्थाओं को डिजिटल प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

अधिक जानकारी के लिए डीओटी हैंडल फोलो करें

 

X - https://x.com/DoT_India

Insta - https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ==

Fb - https://www.facebook.com/DoTIndia

YT- https://www.youtube.com/@departmentoftelecom

 

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2115904) Visitor Counter : 1151


Read this release in: English , Bengali , Tamil