वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरबीआई ने सिक्किम में 8वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की

Posted On: 27 MAR 2025 6:02PM by PIB Delhi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 26 मार्च, 2025 को गंगटोक स्थित ताशीलिंग सचिवालय में 8वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव श्री रवींद्र तेलंग की अध्यक्षता में हुई और आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री थोटनगाम जामंग ने इसका आयोजन किया।

बैठक में आरबीआई, गंगटोक के महाप्रबंधक, सेबी, कोलकाता के महाप्रबंधक, विधि विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग, आरसीएस, आईजीपी सीआईडी, आईजीपी कानून एवं व्यवस्था, डीआईजीपी रेंज, तथा डीआईजीपी विशेष शाखा के सचिवों सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, समिति ने अनियमित जमा योजना प्रतिबंध (बीयूडीएस) अधिनियम, 2019 के तहत सिक्किम राज्य के लिए बीयूडीएस नियमों के कार्यान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने हेल्पलाइन 1930 पर रिपोर्ट की जा रही विभिन्न प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी और सिक्किम पुलिस द्वारा की गई कुल वसूली पर भी विचार-विमर्श किया।

आरबीआई प्रबंधक ने डिजिटल धोखाधड़ी के विभिन्न प्रकारों और धोखाधड़ी गतिविधियों की वृद्धि को रोकने के लिए आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की। हितधारकों ने धोखाधड़ी गतिविधियों में लिप्त अनियमित संस्थाओं के बारे में एक-दूसरे के साथ बाजार की खुफिया जानकारी साझा की और उन्हें रिपोर्ट करने के लिए सचेत पोर्टल की भूमिका पर चर्चा की।

आरबीआई और सेबी ने निवेशक जागरूकता और ग्राहक शिकायत निवारण तंत्र पर उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा की, ताकि लोगों को आम डिजिटल धोखाधड़ी और उनके वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा के लिए तंत्र के बारे में शिक्षित किया जा सके। मुख्य सचिव ने पूरे गंगटोक में वित्तीय साक्षरता और इसके आउटरीच कार्यक्रम को फैलाने में आरबीआई, गंगटोक के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

***

एमजी/केसी/केके/केके


(Release ID: 2115903) Visitor Counter : 173


Read this release in: English , Nepali , Bengali , Punjabi