संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय में एक स्वदेशी 5जी प्रयोगशाला स्थापित की


गुवाहाटी विश्वविद्यालय में 5जी प्रयोगशाला

Posted On: 27 MAR 2025 5:08PM by PIB Delhi

भारत सरकार के दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय में एक स्वदेशी 5जी प्रयोगशाला की स्थापना की है, जो संकाय और छात्रों को संपूर्ण 5जी प्रणाली में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, 5जी प्रौद्योगिकी, प्रणाली क्षमताओं की गहन समझ विकसित करने, नए 5जी उपयोग मामलों और अनुप्रयोगों की खोज करने और 6जी प्रौद्योगिकियों के लिए उन्नत अनुसंधान और विनिर्देश विकास के लिए आधार प्रदान करने में सक्षम बनाती है।

सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सरकार ने असम के मोरीगांव में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें 27,120 करोड़ रुपये का निवेश और प्रतिदिन 48 मिलियन यूनिट उत्पादन क्षमता होगी।

सरकार ने ग्रामीण असम में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए निम्नलिखित उपाय किए हैं:

  • भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, ताकि असम सहित देश भर में मांग के आधार पर सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और जीपी से परे गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। समृद्ध ग्राम पंचायत पायलट परियोजना के तहत, संशोधित भारतनेट कार्यक्रम के अनुसार, असम सहित देश के प्रत्येक ब्लॉक की पहचान की गई एक जीपी में सार्वजनिक संस्थानों, निजी उद्यमों/उद्यमियों और परिवारों को फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रदान करने के लिए लक्षित दृष्टिकोण अपनाया गया है।
  • गुवाहाटी विश्वविद्यालय में 5जी यूजकेस लैब के अतिरिक्त, सरकार ने 5जी आधारित यूजकेस अनुप्रयोगों और समाधानों के परीक्षण और विकास में छात्रों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई को सहायता प्रदान करने के लिए आईआईटी गुवाहाटी और एनआईटी सिलचर में भी 5जी यूजकेस लैब की स्थापना की है।

दूरसंचार विभाग ने असम के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने और इसे प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) को बढ़ावा देने हेतु आईआईटी गुवाहाटी को निम्नलिखित अनुसंधान और विकास परियोजना के लिए भी वित्त पोषित किया है।

    1. 5जी युग से आगे, रोग-पूर्व स्थिति की निगरानी और महामारी निगरानी के लिए पहनने योग्य आईओटी सक्षम उपकरण
    2. 6जी के लिए टेराहर्ट्ज़ टोपोलॉजिकल फोटोनिक पैसिव डिवाइस का विकास

अनुप्रयोग

    1. एन्क्रिप्टेड डेटा पर होमोमॉर्फिक गणना करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आधारित पोस्ट क्वांटम सुरक्षित प्लेटफॉर्म विकसित करना।
    2. 6जी: अन्य संस्थानों के सहयोग से ऑर्बिटल एंगुलर मोमेंटम और मल्टीप्लेक्सिंग के साथ टेराहर्ट्ज़ टेस्ट बेड

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी है।

*****

एमजी/केसी/एसजी


(Release ID: 2115900) Visitor Counter : 183


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Tamil