सूचना और प्रसारण मंत्रालय

डब्यू्शन एएम! (वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता) नागपुर 2025 में जीएच रईसनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में भारत की उभरती एनीमे, मंगा और वेबटून प्रतिभा का प्रदर्शन

Posted On: 26 MAR 2025 3:05PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एईएआई) और जीएच रईसनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (जीएचआरसीईएम), नागपुर के साथ मिलकर डब्‍ल्‍यूएएम! (वेव्‍स एनीमे और मंगा कॉन्टेस्ट) नागपुर 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन वेव्‍स (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट) की क्रिएट इन इंडिया चैलेंज पहल का हिस्सा है। इस कार्यक्रम में मध्य भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों, एनिमेटर, वॉयस एक्टर और कॉस्प्लेयर्स ने संयुक्‍त रूप से एक मंच पर उपस्थित हुए। वेव्‍स समिट का आयोजन 1 से 4 मई 2025 के दौरान मुंबई में किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-03-26at2.59.58PM8J72.jpeg

डब्‍ल्‍यूएएम! नागपुर ने एनीमे, मंगा और वेबटून में भारत की उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्‍हें प्रोत्‍साहन देने के अपने मिशन को जारी रखा है ताकि इस पहल को आगे बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम में मंगा (जापानी शैली की कॉमिक्स), वेबटून (डिजिटल कॉमिक्स), एनीमे (जापानी शैली का एनीमेशन), वॉयस एक्टिंग शोडाउन और कॉस्प्ले प्रतियोगिता सहित कई श्रेणियों में प्रतिभाागियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-03-26at3.00.00PM(1)XK17.jpeg

नागपुर में आयोजित डब्ल्यूएएम कार्यक्रम का निर्णय उद्योग जगत प्रमुखों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया, जिसमें सुशील भसीन-सीएमडी, भसीन ग्रुप और अध्यक्ष, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अर्पित दुबे-सीईओ, कायरा एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड और सह-अध्यक्ष, एमपी एवीजीसी-एक्सआर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन और नीलेश पटेल-सीईओ, नीलेश पटेल एनिमेशन स्टूडियो और वर्टिकल डायरेक्टर, एमपी एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन शामिल थे।

डब्ल्यूएएम कार्यक्रम के पुरस्कार समारोह में जीएचआरसीईएम, नागपुर से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। इनमें डॉ विवेक कपूर, निदेशक, जीएचआरसीईएम, नागपुर, प्रो अनुपम चौबे, डीन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, जीएचआरसीईएम, नागपुर, डॉ संध्या दहाके, एचओडी, एमसीए विभाग, जीएचआरसीईएम, नागपुर और प्रो नीरज कुमार झा, समन्वयक, डब्ल्यूएएम, जीएचआरसीईएम, नागपुर एमसीए विभाग सहित जीएच रईसनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (जीएचआरसीईएम), नागपुर ने पूरे कार्यक्रम में समन्वय और सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-03-26at3.00.00PMDCS2.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-03-26at2.59.59PMBI3W.jpeg

डब्‍ल्‍यूएएम! नागपुर 2025 के परिणाम

  • कॉस्प्ले

विजेता: महेविश शौकत सय्यद

प्रथम उपविजेता: शांतनु देशपांडे

द्वितीय उपविजेता: वंश नाइक

  • मंगा प्रतियोगिता

विजेता - अनीशा बांगरे (छात्रा)

  • वेबटून

विजेता: अंजलि वर्मा (प्रोफेशनल)

  • एनीमे

विजेता: शुभ्रांशु सिंह, शेफाली सिंह, निहाल डुंगडुंग, प्रथम विरानी

सभी विजेताओं को पेन टैबलेट और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, एनीमे विजेताओं को उनके पायलट एपिसोड के लिए अंग्रेजी, हिंदी और जापानी डब देने का भी वादा किया गया है, जिससे उनकी वैश्विक पहुंच सुनिश्चित होगी। टूनसूत्र ने अपने प्लेटफॉर्म पर वेबटून विजेताओं के कार्यों के वितरण की पुष्टि की है। कुछ संगठनों ने डब्‍ल्‍यूएएम! विजेताओं के लिए रोजगार के अवसर और एनीमेशन उद्योग में अपना करियर शुरू करने के इच्छुक नवोदित कलाकारों के लिए इंटर्नशिप का आश्वासन भी दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2025-03-26at3.00.01PMRKFK.jpeg

इसके पहले संस्करण मुंबई, गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी और दिल्ली में आयोजित किये गये थे।

वेव्स के बारे में

भारत सरकार पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेज़बानी करने जा रही है, यह मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन है। यह आयोजन 1 मई से 4 मई, 2025 तक मुंबई में किया जाएगा। चाहे आप उद्योग के पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवोन्मेषक हों, वेव्स- एक वैश्विक मंच के रूप में- वैश्विक एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवोन्मेष करने और योगदान करने के लिए शानदार मंच प्रदान करता है।

भारत को एक वैश्विक रचनात्मक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से, वेव्स का उद्देश्य विश्व मंच पर रचनात्मकता, नवाचार और प्रभाव में नए मानक स्थापित करना है। शिखर सम्मेलन भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाएगा, सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। इसके दायरे में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) जैसे उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उनके उत्तर यहां से देखें

आइये, हमारे साथ जुड़िये! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)

****

एमजी/केसी/एसएस/एसके


(Release ID: 2115641) Visitor Counter : 20