वस्त्र मंत्रालय
संसद प्रश्न: कपड़ा श्रमिकों के लिए कार्यक्रम
Posted On:
26 MAR 2025 4:26PM by PIB Delhi
विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम और व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना को क्रियान्वित कर रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत, कारीगरों को विपणन सहायता, डिजाइन कार्यक्रम के माध्यम से कौशल विकास, प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्लस्टर विकास, कारीगरों को प्रत्यक्ष लाभ, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी सहायता और अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अलावा, विकास आयुक्त (हथकरघा) का कार्यालय अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम और कच्चा माल आपूर्ति योजना को लागू कर रहा है। इन योजनाओं के तहत, योग्य हथकरघा एजेंसियों/बुनकरों को कच्चे माल, उन्नत करघे और सहायक उपकरण की खरीद, सौर प्रकाश इकाइयों, वर्कशेड के निर्माण, कौशल विकास, उत्पाद और डिजाइन विकास, तकनीकी और सामान्य बुनियादी ढांचे, घरेलू/विदेशी बाजारों में हथकरघा उत्पादों के विपणन, बुनकरों की मुद्रा योजना के तहत रियायती ऋण, छात्रवृत्ति और सामाजिक सुरक्षा आदि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
वस्त्र मंत्रालय अखिल भारतीय स्तर पर वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए योजना (समर्थ) को क्रियान्वित कर रहा है। यह संगठित वस्त्र और संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन में उद्योग के प्रयासों को पूरक बनाने के लिए मांग आधारित, प्लेसमेंट उन्मुख राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) अनुरूप कौशल कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें प्रवेश स्तर और कौशल उन्नयन पाठ्यक्रमों के माध्यम से संगठित क्षेत्र में कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र मूल्य श्रृंखला को शामिल किया गया है।
यह जानकारी वस्त्र राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्गेरिटा ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2115439)
Visitor Counter : 61