अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं

Posted On: 26 MAR 2025 3:21PM by PIB Delhi

सरकार अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और कम सुविधा प्राप्त वर्गों सहित हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से छह केंद्रीय रूप से अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पिछले एक साल के दौरान उठाए गए कदम इस प्रकार हैं:

 

1. रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण योजनाएँ

 

i) प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास): अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) योजना शुरू की है, जो पाँच पूर्ववर्ती योजनाओं अर्थात ‘सीखो और कमाओ’, ‘उस्ताद’, ‘नई मंजिल’, ‘नई रोशनी’ और ‘हमारी धरोहर’ को एकीकृत करती है और अल्पसंख्यक महिलाओं के कौशल विकास, उद्यमिता और नेतृत्व तथा स्कूल छोड़ने वालों के लिए शिक्षा सहायता के माध्यम से छह अधिसूचित अल्पसंख्यकों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करती है। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदायों की आर्थिक संभावनाओं और आजीविका के अवसरों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

ii) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी):

अल्पसंख्यक समुदायों की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने के लिए एनएमडीएफसी ने अपनी योजनाओं के कवरेज को बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान क्रेडिट लाइन 1 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक पारिवारिक आय सीमा को 98,000 रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 1,20,000 रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया है।

 

2. अवसंरचना विकास योजना

 

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके), एक केन्द्र प्रायोजित योजना है, जो स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला केन्द्रित परियोजनाओं, पेयजल एवं आपूर्ति, स्वच्छता तथा खेल जैसे क्षेत्रों में देश के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सामुदायिक अवसंरचना के निर्माण के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।

 

मंत्रालय एक अभिसरण मॉडल की दिशा में काम कर रहा है, जिसके तहत अल्पसंख्यक समुदायों की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कमियों को दूर करने के लिए मंत्रालय की सभी योजनाओं को क्रमबद्ध किया जा रहा है। इसलिए, मंत्रालय के बौद्ध विकास कार्यक्रम (बीडीपी) को एक पायलट पहल के रूप में शुरू किया गया था जो बौद्ध आबादी की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है और उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाता है। इस योजना में इस परियोजना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, नवीकरणीय ऊर्जा आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचा विकास भी शामिल है और यह मुख्य रूप से लद्दाख से सिक्किम तक हिमालयी क्षेत्र को कवर करता है। संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश / सीजीओ परियोजनाओं को लागू करते हैं और उनकी निगरानी करते हैं।

यह जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले और संसदीय मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एसएस/आईएसए/जेएस


(Release ID: 2115340) Visitor Counter : 157


Read this release in: English , Urdu , Tamil