रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग के क्षेत्रों सहित अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) को बढ़ावा देने के लिए फार्मा मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की योजना


राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) औषधि क्षेत्र के लिए इन क्षेत्रों में मानव संसाधन क्षमता निर्माण हेतु एआई-आधारित उपकरणों में प्रशिक्षण प्रदान करती है

Posted On: 25 MAR 2025 6:58PM by PIB Delhi

फार्मास्यूटिकल्स विभाग (डीओपी) ने फार्मा मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की योजना के माध्यम से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के क्षेत्रों सहित इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। इसके अलावा, डीओपी के तत्वावधान में राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) ने अपने पाठ्यक्रमों में एआई और ब्लॉक चेन तकनीक से संबंधित विषय पेश किए हैं और वे फार्मास्युटिकल क्षेत्र के लिए इन क्षेत्रों में मानव संसाधन क्षमताओं का निर्माण करने के लिए छात्रों को एआई-आधारित उपकरणों का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इसके अलावा, जैव प्रौद्योगिकी विभाग भी जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एआई-आधारित अनुसंधान गतिविधियों का समर्थन करता है, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा और कृषि क्षेत्रों में, ताकि इन क्षेत्रों के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाया जा सके। इसके अलावा, फार्मास्यूटिकल्स विभाग के तहत भारतीय फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की सहायता से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए ब्लॉक-चेन आधारित ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करना है।

यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया है।

*****

एमजी/केसी/एसजी


(Release ID: 2115085) Visitor Counter : 79


Read this release in: English , Urdu , Gujarati