कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में प्रगति

Posted On: 25 MAR 2025 5:05PM by PIB Delhi

कृषि राज्य का विषय है और भारत सरकार उचित नीतिगत उपायों, बजटीय आवंटन और विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से राज्यों के प्रयासों का समर्थन करती है। भारत सरकार की विभिन्न योजनाएँ/कार्यक्रम उत्पादन में वृद्धि, लाभकारी रिटर्न और किसानों को आय सहायता देकर किसानों के कल्याण के लिए समर्पित हैं।

सरकार ने कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू) के बजट आवंटन को 2013-14 के दौरान 21933.50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2024-25 के दौरान 1,22,528.77 करोड़ रुपये कर दिया है। छोटे और सीमांत किसानों सहित किसानों की आय बढ़ाने और भारत में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए डीए एंड एफडब्ल्यू द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाएँ/कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

 

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)

 

2. प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (पीएम-केएमवाई)

 

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)/पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस)

 

4. संशोधित ब्याज अनुदान योजना (एमआईएसएस)

 

5. कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ)

 

6. 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन

 

7. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम)

 

8. नमो ड्रोन दीदी

 

9. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ)

 

10. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा)

 

11. स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष (एग्रीश्योर)

 

12. प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी)

 

13. कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM)

 

14. परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY)

 

15. मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता (SH&F)

 

16. वर्षा आधारित क्षेत्र विकास (RAD)

 

17. कृषि वानिकी

 

18. फसल विविधीकरण कार्यक्रम (CDP)

 

19. कृषि विस्तार पर उप-मिशन (SMAE)

 

20. बीज एवं रोपण सामग्री पर उप-मिशन (SMSP)

 

21. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSNM)

 

22. कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (ISAM)

 

23. बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (MIDH)

 

24. खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन (NMEO)- पाम तेल

 

25. खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन (NMEO)- तिलहन

 

26. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन

 

27. डिजिटल कृषि मिशन

 

28. राष्ट्रीय बांस मिशन

 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने 75,000 किसानों की सफलता की कहानियों का संकलन जारी किया है, जिन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा संबद्ध मंत्रालयों/विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय में दो गुना से अधिक की वृद्धि की है।

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि वर्ष जुलाई 2018- जून 2019 के संदर्भ में एनएसएस के 77वें दौर (जनवरी 2019 - दिसंबर 2019) के दौरान कृषि परिवारों का स्थिति आकलन सर्वेक्षण (एसएएस) किया। इन सर्वेक्षणों के अनुसार, प्रति कृषि परिवार की अनुमानित औसत मासिक आय 2012-13 (एनएसएस 70वां दौर) में ₹6,426 से बढ़कर 2018-19 (एनएसएस 77वां दौर) में ₹10,218 हो गई। घरेलू उपभोग व्यय पर एनएसएसओ सर्वेक्षण (2023-24) के अनुसार, अखिल भारतीय औसत मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) के अनुमानों की तुलना निम्नानुसार है:

 

क्षेत्र

विभिन्न अवधि में औसत एमपीसीई (रु.)

2011-12 एनएसएस (68वां राउंड)

2023-2024

ग्रामीण

1,430

4,122

शहरी

2,630

6,996

ग्रामीण एमपीसीई के % के रूप में अंतर

83.9

69.7

 

 

यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेएस /डीए


(Release ID: 2115037) Visitor Counter : 415


Read this release in: English , Urdu , Bengali