जल शक्ति मंत्रालय
संसद प्रश्न: ओडीएफ घोषित किए गए गांव
Posted On:
25 MAR 2025 2:15PM by PIB Delhi
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत अब तक 2.53 लाख सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) और 11.83 करोड़ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों (आईएचएचएल) का निर्माण किया गया है।
20-03-2025 तक 5,64,157 गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्लस (आकांक्षी-1,11,657, उभरते-7,337, मॉडल-4,45,163) घोषित किया है।
20-03-2025 तक 5,03,973 गांवों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) और 5,22,599 गांवों को ग्रे वाटर मैनेजमेंट (जीडब्ल्यूएम) के साथ कवर किया गया है।
यह जानकारी जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/आरके
(Release ID: 2114910)
Visitor Counter : 96