अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीएम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, समावेशन और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के सम्मेलन की मेजबानी करेगा

Posted On: 24 MAR 2025 4:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) 25 मार्च, 2025 को राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के एक महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहा है, जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों की शिक्षा, समावेशन और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों और हितधारकों को एक साथ लाकर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए समान अवसर और कल्याण सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। एनसीएम के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा अपने संबोधन से चर्चा की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद प्रतिष्ठित पैनलिस्टों के साथ विचार-विमर्श वाले सत्र होंगे।

सम्मेलन में दो प्रमुख तकनीकी सत्र होंगे :

  • शिक्षा: अल्पसंख्यकों तक पहुंच और सहायता सुनिश्चित करना: समावेशी शिक्षा के लिए चुनौतियों और समाधानों पर विचार करना।
  • अल्पसंख्यक समावेशन और कल्याण: सशक्तिकरण और विकास को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका।

मुख्य अतिथि, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, श्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर एक खुली चर्चा के साथ होगा, जिसके बाद श्री इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा समापन भाषण दिया जाएगा।

यह सम्मेलन भारत के अल्पसंख्यक समुदायों के लिए समावेशी और सशक्त भविष्य की दिशा में संवाद, नीतिगत सिफारिशों और सहयोगात्मक प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनने का वादा करता है

*****

एमजी/केसी/जीके/डीके

 


(Release ID: 2114497) Visitor Counter : 114


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil