कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला और लिग्नाइट पीएसयू का खदान जल प्रबंधन

Posted On: 24 MAR 2025 1:03PM by PIB Delhi

कोयला और लिग्नाइट सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), अर्थात् कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल), सिंचाई के लिए खदान के पानी के सतत उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपायों को लागू कर रहे हैं। खदान से निकले अतिरिक्त पानी का औद्योगिक और सामुदायिक उपयोग किया जाता है। इसके फलस्वरूप सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए भूजल निष्कर्षण की आवश्यकता कम हो जाती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पानी सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए आवश्यक मानकों को पूरा करता है, मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा इसकी नियमित निगरानी और गुणवत्ता जांच की जाती है। भूजल संतुलन बनाए रखने के लिए खदान के पानी के उपयोग के साथ-साथ वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण उपायों को लागू किया जाता है। वित्त वर्ष 2024-25 (फरवरी 2025 तक) के दौरान, कोयला और लिग्नाइट पीएसयू ने संबंधित राज्यों में कोयला और लिग्नाइट खनन क्षेत्रों में और उसके आसपास के स्थानीय समुदायों को घरेलू और सिंचाई उपयोग के लिए लगभग 3,963 लाख किलोलीटर (एलकेएल) शोधित खदान जल की आपूर्ति की है।

कोयला और लिग्नाइट खनन क्षेत्रों में कोयला और लिग्नाइट पीएसयू द्वारा नियमित आधार पर खदान जल शोधन के लिए बुनियादी ढांचे पर निवेश किया गया है। कोयला और लिग्नाइट खनन परियोजनाओं के पर्यावरण मंजूरी, स्थापना की सहमति और संचालन की सहमति में उल्लिखित वैधानिक प्रावधानों के अनुसार खदान जल शोधन बुनियादी ढांचा खनन कार्यों का एक अभिन्न अंग है। इसमें औद्योगिक निर्वहन के शोधन के लिए अपशिष्ट उपचार संयंत्र, शोधित खदान जल की गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के लिए फिल्टर संयंत्र, निस्पंदन और निलंबित कणों के निपटान के लिए अवसादन टैंक, दक्षता और क्षमता बढ़ाने के लिए मौजूदा जल शोधन बुनियादी ढांचे का रखरखाव और उन्नयन आदि शामिल हैं।

भानेगांव ओपन कास्ट माइन से कापाखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन को उपचारित पानी की आपूर्ति के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके कारण, सिंचाई विभाग का पानी, जो पहले थर्मल पावर स्टेशन की पानी की जरूरतों को पूरा करता था, अब घरेलू और सिंचाई के लिए उपलब्ध हो गया है।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*****

एमजी/केसी/बीयू/एसएस


(Release ID: 2114388) Visitor Counter : 98


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu