सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में उद्यम उत्सव का दौरा किया


यह उत्सव 20 मार्च, 2025 से 30 मार्च, 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा

प्रविष्टि तिथि: 20 MAR 2025 7:57PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में उद्यम उत्सव का दौरा किया। उन्होंने हस्तशिल्प और खाद्य उत्पादों से लेकर खादी उत्पादों तक विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले मंडपों का दौरा किया।

एमएसएमई मंत्रालय 20 मार्च, 2025 से 30 मार्च, 2025 तक राष्ट्रपति भवन में “उद्यम उत्सव” का आयोजन कर रहा है, जो देश भर के एमएसएमई की भावना का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य एमएसएमई को सशक्त और प्रोत्साहित करना है, जिससे भारत की जीवंत विरासत राष्ट्रपति भवन में अपने नागरिकों के करीब आ सके।

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण में शामिल हैं:

  • विरासत और हस्तशिल्प, जैविक और कृषि आधारित उत्पाद, ग्रीन एमएसएमई टेक्नोलॉजीज, महिला उद्यमी, पीएम विश्वकर्मा और आदिवासी उद्यमी, खादी और ग्रामोद्योग (एपीआरएटीआईएम), और एमएसएमई व्यापार सहायता मंडप सहित विविध उत्पाद खंडों को प्रदर्शित करने वाले सात मंडप।
  • लगभग 60 स्टॉल, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा बिक्री और प्रदर्शन के लिए उत्पाद।
  • एमएसएमई और आदिवासी उद्यमियों के मंत्रालय की पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रकाश डालने वाला एक समर्पित मंडप टूलकिट और लाइव पॉटरी प्रदर्शन के साथ योजना के तहत कवर किए गए व्यापारों को प्रदर्शित करेगा।
  • अतिरिक्त आकर्षणों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, एआर/वीआर अनुभव और पारंपरिक शिल्प पेश करने वाले खाद्य स्टॉल शामिल हैं। चंद्रयान का एक मॉडल एक केंद्रीय आकर्षण होगा जो एक इमर्सिव अनुभव सुनिश्चित करेगा।
  • हुनर ​​संगीत, नुक्कड़ नाटक, साड़ी ड्रेपिंग सत्र और राजस्थानी कठपुतली प्रदर्शन जैसी गतिविधियां इस कार्यक्रम में जीवंतता जोड़ेंगी।

यह उत्सव 20 मार्च, 2025 से 30 मार्च, 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 (जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है) से होगा। ऑनलाइन और निःशुल्क बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/amrit-udyan/rE/mO पर की जा सकती है।

****

एमजी/केसी/वीएस


(रिलीज़ आईडी: 2113456) आगंतुक पटल : 326
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Malayalam