सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेव्स 2025 - एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन पटना मीटअप ने एक्‍सटेंडेड रियलिटी में नवाचार और सहयोग पर प्रकाश डाला

Posted On: 11 MAR 2025 5:19PM by PIB Delhi

एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन के पटना मीट अप में 8 मार्च, 2025 को आयोजित प्रौद्योगिकी और नवाचार का एक गतिशील अभिसरण देखा गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों को बदलने में विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 की 'क्रिएट इन चैलेंज' पहल के एक हिस्से के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम ने बिहार भर में एक्सआर प्रौद्योगिकियों में बढ़ती रुचि और प्रतिभा को प्रदर्शित किया। एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो विस्तारित वास्तविकता प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देती है, जिसमें पहले से ही भारत भर के 150 से अधिक शहरों से 2,200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं।

वेव्स एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन (एक्ससीएच) एक अग्रणी चुनौती है जो पूरे भारत में डेवलपर्स को संवर्धित और आभासी वास्तविकता में नए मोर्चे तलाशने के लिए आमंत्रित करती है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक्ससीएच के आयोजन के लिए वेवलैप्स, भारतएक्सआर और एक्सडीजी के साथ साझेदारी की है, जो अत्याधुनिक नवाचारों के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में कार्य करता है जो प्रौद्योगिकी के साथ मानव संपर्क को फिर से परिभाषित करता है।

इस मीटअप में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें आईआईटी पटना के एचओडी डॉ. राजीव मिश्रा, ओप्लस कोवर्क के संस्थापक और सीईओ प्रीतेश आनंद, वेवलैप्स के सीईओ और संस्थापक आशुतोष कुमार और सोनिक रेंडर के संस्थापक और सीईओ सूरज विश्वकर्मा शामिल थे। इस कार्यक्रम में भारत की तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने में उद्योग जगत के नेताओं, शिक्षाविदों और सरकार के बीच सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम का एक उल्लेखनीय आकर्षण एक्‍सआर क्रिएटर हैकाथॉन के चरण 3 से फाइनलिस्ट टीम, एनईएआर की उपस्थिति थी। उन्होंने अपनी यात्रा और भारत के पहले सोशल एआर ऐप को बनाने के प्रभाव को साझा किया, हैकाथॉन में भाग लेने के लाभों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान की

डॉ. राजीव मिश्रा ने मिश्रित वास्तविकता में नालंदा विश्वविद्यालय के पुनर्निर्माण पर एक इमर्सिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जिसमें सांस्कृतिक संरक्षण और शिक्षा में एक्सआर की क्षमता को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद, श्री प्रीतेश आनंद ने बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की, जिन्होंने राज्य की स्टार्टअप नीति में योगदान दिया है। उन्होंने बिहार में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में बिहार के डिजिटल परिदृश्य में एक्सआर प्रौद्योगिकियों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला गया।

वेव्स 2025 के बारे में:

मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम, पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स), भारत सरकार द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में 1 से 4 मई, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

चाहे आप एक उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच प्रदान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केन्‍द्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर)।

क्या आपके पास कोई सवाल है? जवाब यहां  पाएँ।

आइये, हमारे साथ नौकायन करें! वेव्‍स के लिए अभी रजिस्टर करें (जल्द ही आ रहा है!)

* * *

एमजी/केसी/केपी  


(Release ID: 2110642) Visitor Counter : 6