आयुष
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एडमास विश्वविद्यालय ने होम्योपैथी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


ये समझौता ज्ञापन अंतर्विषयक अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोगात्मकक पहलों के जरिए होम्योपैथी में वैज्ञानिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा

Posted On: 11 MAR 2025 3:26PM by PIB Delhi

नई दिल्‍ली स्थित केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) और कोलकाता स्थित एडमास विश्वविद्यालय ने होम्योपैथी के क्षेत्र में अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर औपचारिक रूप से 1 मार्च 2025 को डॉ. सुभाष कौशिक, महानिदेशक, सीसीआरएच और प्रो. सुरंजन दास, कुलपति, एडमास विश्वविद्यालय द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता सर ग्रेगरी पॉल विंटर और डॉ. समित रे, चांसलर, एडमास विश्वविद्यालय कोलकाता की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

यह समझौता ज्ञापन अंतर्विषयक अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है, जो ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोगात्‍मक पहलों के माध्यम से होम्योपैथी में वैज्ञानिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह वैकल्पिक चिकित्सा में नवाचार और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस भागीदारी से अकादमिक संबंधों को मजबूती मिलने, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं को सुगम बनाने तथा मुख्यधारा संबंधी स्वास्थ्य देखभाल में होम्योपैथी की व्यापक स्वीकृति और एकीकरण में योगदान मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में एक शीर्ष अनुसंधान संगठन है, जो होम्योपैथी के क्षेत्र में मूल अनुसंधान करता है। ये परिषद विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थानों के साथ सहयोग करती है।

***

एमजी/केसी/आरपीएम/आईएम/ओपी            


(Release ID: 2110292) Visitor Counter : 113


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil