राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्व छात्रों, प्रख्यात हस्तियों और सीएसआर में योगदान देने वालों के एक समूह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

Posted On: 03 MAR 2025 8:31PM by PIB Delhi

पूर्व छात्रों, प्रख्यात हस्तियों और सीएसआर में योगदान देने वालों के एक समूह ने आज (3 मार्च, 2025) राष्ट्रपति भवन में विजिटर्स कॉन्फ्रेंस के मौके पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन में समूह का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उनके जैसे उदार एवं बड़े दिल वाले सफल लोगों से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रों की असली संपत्ति उनके लोगों में निहित होती है। यह देखकर खुशी होती है कि भारत के लोग, जिनमें विदेश में रहने वाले लोग भी शामिल हैं, भारत माता के प्रति प्रेम का मजबूत बंधन महसूस करते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक समावेशन एवं संवेदनशीलता भी हमारी शिक्षा प्रणाली का एक अनिवार्य पहलू होना चाहिए। उन्होंने उन लोगों से कहा कि उनकी सफलता वास्तव में सार्थक है क्योंकि इससे समाज को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनमें से कई लोग उन शिक्षण संस्थानों के हितैषी हैं, जहां से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्होंने न केवल अपने पुराने संस्थान की मदद की है, बल्कि महान जीवन मूल्यों को भी मजबूत किया है। वे जीवन मूल्य हैं कृतज्ञता और सेवा।

राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि वे युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। जब उनके जैसे सफल लोग उदारता दिखाते हैं, तो युवा लोग उनके उदाहरण का अनुसरण करने लगते हैं।

इस बातचीत में इंडो-एमआईएम प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. कृष्णा चिवुकुला, आईसीएफ इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुधाकर केसवन, फर्स्ट नेशनल रियल्टी मैनेजमेंट एलएलसी के अध्यक्ष श्री अनिल बंसल, इंडिगो पेंट्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री हेमंत जालान, आईआईटी बंबई के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जुजर वासी, एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष श्री क्रिस गोपालकृष्णन, एजिलिस इंक के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री रमेश श्रीनिवासन, डायमंड एक्सप्रेस कार वॉश इंक के संस्थापक श्री नरेश जैन, आईआईटीकेजीपी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक देयसरकर, मैजिक सॉफ्टवेयर इंक के अध्यक्ष श्री अर्जुन मल्होत्रा ​​और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक श्री के. कृतिवासन शामिल थे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आर


(Release ID: 2107955) Visitor Counter : 177
Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Malayalam