कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय बजट के बाद "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य भाषण देंगे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को संबोधित करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 28 FEB 2025 1:37PM by PIB Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय शनिवार को "कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि" पर एक दिवसीय पोस्ट-बजट वेबिनार का आयोजन कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य भाषण देंगे, इसमें सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3:30 बजे अपने विचार रखेंगे। इस वेबिनार का उद्देश्य हितधारकों को एक केंद्रित चर्चा में शामिल करना और 2025 की बजट घोषणाओं का कैसे प्रभावी कार्यान्वयन हो, उस पर रणनीति बनाना है। वेबिनार के रूप में निर्धारित यह कार्यक्रम कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि के प्रमुख क्षेत्रों पर अपनी बात रखेगा, जिससे बजट में उल्लिखित दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। इसके अलावा वेबिनार का उद्देश्य संरचित, उप-विषय-केंद्रित वेबिनार के माध्यम से "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" के लिए 2025 के बजट के कार्यान्वयन में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों सहित प्रमुख हितधारकों को एकजुट करना भी है। इसका लक्ष्य संवाद को सुविधाजनक बनाना, एक अंतर्दृष्टि प्रदान करना और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समय पर और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा और इसमें सात से आठ वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वर्चुअल माध्यम से मुख्य भाषण देंगे।

***

एमजी/आरपी/केसी/पीसी/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2106893) आगंतुक पटल : 779
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Malayalam , Urdu , English , Tamil