वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
भारत-ब्रिटेन व्यापार वार्ता की बहाली पर संयुक्त वक्तव्य
Posted On:
24 FEB 2025 5:08PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री किएर स्टार्मर ने नवंबर 2024 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की और शीघ्र ही व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के महत्व को रेखांकित किया।
आज भारत और ब्रिटेन ने अपने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू कर दी है। यह घोषणा दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के व्यापार और व्यापार विभाग के राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स द्वारा की गई हैं। यह घोषणा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के स्तर पर हुई उपरोक्त चर्चाओं का परिणाम है।
भारत और ब्रिटेन घनिष्ठ साझेदार हैं, जो सुरक्षा और रक्षा, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार, हरित वित्त और लोगों के बीच संपर्क पर सहयोग पर आधारित है। इस रिश्ते के केंद्र में आर्थिक विकास और सतत विकास प्रदान करने की सामूहिक आकांक्षा है।
दोनों पक्ष एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं जो पारस्परिक विकास प्रदान करता है और दो पूरक अर्थव्यवस्थाओं की ताकत को बढ़ाता है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने से दोनों देशों में व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अवसरों को खोलने और पहले से ही गहरे संबंधों को और मजबूत करने की क्षमता है।
दोनों नेताओं ने वार्ताकारों को निर्देश दिया कि वे समझौते में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलकर काम करें, ताकि साझा सफलता के लिए निष्पक्ष और न्यायसंगत व्यापार समझौता सुनिश्चित हो सके।
***
एमजी/केसी/पीसी/एसके
(Release ID: 2105838)
Visitor Counter : 86