प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

अब तक लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं और मेरे लिए यह अत्यंत संतोष व गर्व की बात है: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर किसान भाइयों और बहनों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 24 FEB 2025 9:53AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ पर देश के सभी किसान भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी। यह योजना, किसानों की सहायता और उत्थान के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है। श्री मोदी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब तक लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुँच चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:

पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।

#PMKisan

****

एमजी/आरपीएम/केसी/बीयू/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2105717) आगंतुक पटल : 246
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam