कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश भर के सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को अभिस्वीकृत करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024


प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 के लिए 1588 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

710 जिलों ने, जो कुल जिलों का 92% है, लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया है।

Posted On: 22 FEB 2025 11:11AM by PIB Delhi

 

भारत सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 की योजना को मंजूरी दे दी है। देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को अभिस्वीकृत करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की योजना का उद्देश्य तीन श्रेणियों में सिविल सेवकों के योगदान को मान्यता देना है:

श्रेणी 1: 11 प्राथमिकता वाले क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास। इस श्रेणी के तहत 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

श्रेणी 2: आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम। इस श्रेणी के अंतर्गत 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

श्रेणी 3: केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों, जिलों के लिए नवाचार। इस श्रेणी के अंतर्गत 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री पुरस्कार पोर्टल 20 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया गया। पंजीकरण और नामांकन के लिए पोर्टल को 27 जनवरी, 2025 से 21 फरवरी, 2025 तक चालू किया गया।

प्रधानमंत्री पुरस्कार पोर्टल पर 1588 नामांकन प्राप्त हुए। प्राप्त नामांकनों का श्रेणीवार विवरण इस प्रकार है-

(क) जिलों का समग्र विकास- 437

(बी) आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम- 426

(सी) नवाचार- 725

इस योजना को प्रतिभागियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। विशेष रूप से, पहली बार भागीदारी करने वाले आकांक्षी ब्लॉकों का उद्देश्य प्रशासनिक सुधारों को और मजबूत बनाना है।

पुरस्कारों के लिए आवेदनों के मूल्यांकन में (i) अपर सचिवों की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति द्वारा जिलों/संगठनों को लघु सूचीबद्ध करना, (ii) सचिव, डीएआरपीजी की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति द्वारा मूल्यांकन और (iii) मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति द्वारा पुरस्कारों के लिए अंतिम सिफारिश शामिल होगी। पुरस्कारों के लिए अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों पर प्रधानमंत्री की मंजूरी ली जाएगी।

प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 में-(i) ट्रॉफी, (ii) स्क्रॉल और (iii) पुरस्कृत जिले/संगठन को 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसका उपयोग परियोजना/कार्यक्रम के कार्यान्वयन या लोक कल्याण के किसी भी क्षेत्र में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

ये पुरस्कार 21 अप्रैल, 2025 को सिविल सेवा दिवस, 2025 के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय प्रधान मंत्री द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

***

एमजी/केसी/पीपी/एनके


(Release ID: 2105457) Visitor Counter : 178